Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन खोलने की मांग पर चिरकुंडा के व्यवसायियों ने निकाली रैली

चिरकुंडा चैंबर ऑफ कॉमर्स के बैनर तले चिरकुंडा के व्यवसायियों ने लॉकडाउन खोलने की मांग पर निकाली रैली ।

चिरकुंडा बाजार में कपड़ा, जूता , शृंगार आदि गैरजरूरी वस्तुओं के वस्तुओं के व्यवसायियों ने झारखंड के मुख्य मंत्री को पत्र लिखकर मांग किया है कि उन्हें भी अपनी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाये । अपनी मांग के समर्थन में उन्होंने रैली निकाली और नारे लगाए ।

व्यवसायियों का कहना है कि पिछले दो महीने जारी लॉकडाउन के कारण उनकी दुकानें बंद हैं और इससे जुड़े लाखों की संख्या व्यवसायी, कर्मचारी सभी बेरोजगार हो गए हैं और आर्थिक रूप से बेहाल हो गए हैं । हमारी जमा पूंजी खत्म हो गयी है , अब खाने के लाले पड़ने लगे हैं लेकिन सरकार का हमारी ओर कोई ध्यान नहीं है। सरकारी जिस प्रकार प्रवासी मजदूरों की चिंता कर रही है उसी प्रकार हमारी भी चिंता करें । हम व्यवसाइयों का धैर्य अब जवाब दे रहा है । जल्द ही राहत का कोई कदम नहीं उठाया गया था आने वाले समय में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है ।


(संवाददाता: जगत मण्डल , चिरकुंडा )

Last updated: जून 3rd, 2020 by News Desk Monday Morning