Site icon Monday Morning News Network

चिरेका के नये महाप्रबंधक, सतीश कुमार कश्यप

चित्तरंजन। सतीश कुमार कश्यप जो कि भारतीय रेल के विद्युत् इंजिनियरिंग शाखा के 1983 बैच के अधिकारी हैं, ने चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के महाप्रबंधक के रूप में कार्य भार 26 नवंबर2020(AN)को संभाला । इससे पूर्व, वे इंडियन रेलवे इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, नासिक, महाराष्ट्र में महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे । भारतीय रेल में 35 वर्षों के कार्य करने का लंबा अनुभव रखने वाले, कश्यप , मजबूत तकनीकी पृष्ठभूमि से आते हैं और वे रेलवे में कई गरिमामयी पदों पर कार्य कर चुके हैं ।

प्रधानमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में , मंडल रेल प्रबंधक तथा वाराणसी रेलइंजन कारखाना, वाराणसी में प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता रहे । रेल विद्युतीकरण एवं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की कई महत्त्वपूर्ण परियोजनायों पर उनका कार्य सराहनीय रहा। इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट्स (ईएमयू),एसी कोचऔर लोकोमोटिव जैसे रोलिंग स्टॉक के सञ्चालन एवं रखरखाव का उन्हें अभूतपूर्व अनुभव है ।

वाणिज्य मंत्रालय (MOC)में निदेशक के रूप में उन्होंने एनआइसी(NIC)के साथ मिलकर ई-टेंडर प्लेटफॉर्म विकसित किया। वे भारतीय रेल के सबसे महत्त्वपूर्ण रेलवे जोन, उत्तर मध्य रेलवे,प्रयागराज में मुख्य सुरक्षा अधिकारी (सीएसओ) भी थे ।

श्री सतीश कुमार कश्यप ने आई आई एम् , अहमदाबाद से एम्बीए(MBA)किया तथा एबीबी(ABB)के विद्युत् रेलइंजन के सन्दर्भ में ट्रांसफर ऑफ टेक्नोलॉजी (TOT) के लिए स्विट्जरलैंड गए और सीएनसी मशीनों की प्रोग्रामिंग पर जर्मनी में प्रशिक्षण लिया।

उन्होंने इटली में आईएलओ द्वारा आयोजित “प्रोजेक्ट साईकिल मैनेजमेंट” मॉड्यूल में भी भाग लिया तथा इटली के बुक्कोनी बिज़नस स्कूल से लीडरशिप प्रोग्राम में भी प्रशिक्षण प्राप्त किया।

Last updated: नवम्बर 29th, 2020 by Guljar Khan