Site icon Monday Morning News Network

चिरेका ने (वित्त वर्ष 20-21) स्क्रैप बिक्री से चिरेका को 17.73 करोड़ का हुआ आय

चित्तरंजन/सालानपुर। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) ने 21 फरवरी 2021 तक स्क्रैप बिक्री के माध्यम से 17.73 करोड़ रुपये की राशि अर्जित किया है। चिरेका ने सुनियोजित सघन अभियान के माध्यम से 17 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 27 फरवरी तक स्क्रैप बेचकर 17.73 करोड़ रुपये कमाए है। वित्तीय वर्ष 20189-20 की कुल कमाई 17.70 करोड़ रुपये के आंकड़े को चिरेका ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के पूर्ण होने के एक महीना पहले ही पार कर लिया है। यह धनराशि वित्तीय वर्ष 2017-18 में आय की तुलना में 64.16% अधिक है।

जानकारी हो कि यह सफलता कोविड-19 महामारी के प्रतिबंधों के दौरान चिरेका ने हासिल किए है। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान आयोजित विभिन्न ई-नीलामी के दौरानरबरस्क्रैप, कॉपर वायर एंड कटटिंग्स, अल्ल्युमिनियम, लकड़ीस्क्रैप, रेल, स्लीपर, फेरस स्क्रैप, अलौह स्क्रैप आदि के रूप में उत्पन्न लगभग 6022 मीट्रिक टन स्क्रैप का निपटान किया गया।

इस ऑनलाइन ई-नीलामी में देश के किसी भी कोने से कोई भी खरीदार भाग ले सकता है। विद्युत रेलइंजन की सबसे बड़ी विनिर्माण इकाई चिरेका ने पिछले 5 वित्तीय वर्षों के दौरान स्क्रैप की बिक्री से अबतक 57.33 करोड़ रुपये अर्जित करने में सफलता प्राप्त की है।

चिरेका द्वारा स्क्रैप बिक्री की सफलता ने जहाँ एक ओर भारतीय रेल को आर्थिक मजबूती प्रदान किया है। चिरेका प्रांगण को अधिक स्वच्छ और विशाल बनाए रखने में भी सहयोग किया है। इस आर्थिक उपलब्धि के बाबत सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक चिरेका ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम की प्रशंसा की ओर आगे इसे जारी रखने का भी आह्वान किया है।

Last updated: मार्च 1st, 2021 by Guljar Khan