चित्तरंजन/सालानपुर। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) ने रेलइंजन निर्माण कार्य की तेज क्षमता और गति को कायम रखते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22मेँ अबतकरिकॉर्ड 223 कार्य दिवसों में 350 रेल इंजन का सफल उत्पादन की है। यह सफलता चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इस उपलब्धि के लिए सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक,. चिरेका ने चिरेका टीम को उनके समर्पण, प्रतिबद्धता और उत्पादन प्रगति के लिएबधाई दी है।
ज्ञातव्य हो कि उत्पादन की रफ़्तार को बनाए रखने के पीछे महाप्रबंधक महोदय की कार्य योजना, प्रेरणा शक्ति एवं कुशल नेतृत्व का बहुमूल्य योगदान है। यह आशा है कि चिरेका इस मौजूदा वित्तीय वर्ष 2021-22में लक्ष्य को पार कर एक नये मुकाम को हासिल करने में सक्षम होगा।
Last updated: जनवरी 19th, 2022 by