Site icon Monday Morning News Network

केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ चिरेका के महिला रेलकर्मियों ने भरी हुंकार ‘रेल बचाओ, देश बचाओ’ का नारा किया बुलंद

चित्तरंजन रेलनगरी के सिमजुड़ी व एसपी नाॅर्थ बाजार इलाके में रविवार की देर शाम पथसभा का आयोजन कर यहाँ की महिला रेलकर्मियों ने केन्द्र व राज्य सरकार को जमकर कोसा।

भारतीय गणतांत्रिक महिला समिति व सीटू के संयुक्त तत्वावधान में तृप्ति भट्टाचार्य, तापसी चौधरी, मौसमी झा, शिप्रा मुखर्जी ने केन्द्र सरकार पर देश की रेल सेवा को निजीकरण की तरफ ढकेल कर उसे पुरी तरह से बर्बाद कर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि अगर रेल घाटे में चल रही है तो फिर पूंजीपति लोग इसकी खरीददारी में क्यों दिलचस्पी रख रही है, और अगर रेल मुनाफे में है तो केन्द्र इसका निजीकरण करने पर क्यों उतारू है।

यह एक अहम सवाल है जिसे हर रेलकर्मी और इसके हितैषी यूनियनों को गंमभीरता से लेनी होगी साथ ही इसका डटकर सामना करना होगा। राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए महिला वक्ताओं ने राज्य के सीएम का नाम लिए बगैर कहा कि राज्य सरकार हर पायदान पर पूरी तरह से असफल साबित हो रही है। बंगाल की जनता को अब सबकुछ समझ में आने लगी है। देश और राज्य दोनों जगहों पर केवल जुमलों से शासन चलाया जा रहा है। इस पथसभा को राजीव गुप्ता व आर एस चौहान ने भी संबोधित किया। सौमी कुंडू तथा बिलवा मुरमू ने सभा की अध्यक्षता की।


संवाददाता : पारो शिवालिनी

Last updated: सितम्बर 14th, 2020 by News-Desk Asansol