Site icon Monday Morning News Network

ऑफिस में आने वाली दिक्कतों से निबटारे के लिए चिरेका महिला कर्मियों ने की बैठक

कामकाजी महिलाओं को ऑफिस में आने वाली दिक्कतों से निबटारे एवं महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से चिरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा डॉ रेखा पाठक की ओर से आज सुबह प्रशासनिक भवन के सभागार में सभी कार्यरत महिलाओं के साथ बहु आयामी विषयों पर चर्चा की गयी । उन्होंने इस चर्चा में कामकाजी महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया तथा उनके द्वारा दोहरे उत्तरदायित्व को कर्मठता से निभाने के लिए उनकी सराहना की । रेलवे की केंद्रीय महिला संगठन की पहल पर चिरेका महिला कल्याण संगठन द्वारा भी महिलाओं एवं कन्याओं की सुविधा के लिए दस्तक कार्यक्रम के क्रियान्वयन के विषय में विस्तार से चर्चा की गयी ।

यह महिलाओं के स्वास्थ्य तथा स्वच्छ भारत अभियान की दिशा में अत्यंत महत्त्वपूर्ण सोपान है. इस वार्तालाप में संगठन की पदाधिकारी सदस्याएं, डॉ रेखा पाठक, श्रीमती साधना गुप्ता, श्रीमती शताब्दी मजूमदार, श्रीमती प्रिय राजू, श्रीमती सोनम गौड़, श्रीमती माला घोष एवं डॉ तुलु चक्रवर्ती, सीनियर डीएम्ओ, कस्तूरबा गाँधी अस्पताल, चित्तरंजन उपस्थित थीं ।

डॉ रेखा पाठक ने कामकाजी महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाए एवं कार्यस्थल पर उनके अधिकारों के बारे में भी उन्हें बताया । आशा व्यक्ति किया कि चिरेका महिला कल्याण संगठन का यह प्रयास महिला सशक्तीकरण की दिशा में उपयोगी सिद्ध होगा एवं महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग बनाएगा.

Last updated: मार्च 14th, 2018 by Guljar Khan