Site icon Monday Morning News Network

चिरेका दवारा विक्रेताओं का अधिवेशन आयोजित

chireka-vendors-meet-organised

चित्तरंजन, 2 मई 2019: रेलवे बॉर्ड के निर्देशनुसार, चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के दवारा आज दिनांक 2 मई 2019 को बेलवेड्रे क्लब / कोलकाता परिसर में विक्रेताओं का एक अधिवेशन आयोजित किया गया. पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे एवं मेट्रो रेलवे कोलकाता के सहयोग से आयोजित इस अधिवेशन में देशभर के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के 152उद्योग प्रतिनिधियों सहित चिरेका और अन्य रेल जोन के 50 से अधिक अधिकारियों के दल ने भाग लिया. अधिवेशन में उपस्थित प्रतिनीधियों दवारा मुख्य रूप से नए विक्रेताओं को विकसित सोंच के साथ भारतीय रेल के विकास और उत्पादन के क्षेत्र में वृद्धि को लेकर चर्चा हुई.

पी.सी शर्मा,महाप्रबंधक,मेट्रो रेलवे कोलकाता सह प्रभारी महाप्रबंधक, चिरेका ने इस अधिवेशन का दीप जलाकर विधिवत उद्घाटन किया इसके अलावे महाप्रबंधक महोदय ने चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना,पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे एवं मेट्रो रेलवे कोलकाता द्वारा लगाए गए प्रोजेक्ट स्टाॅल का भी उद्घाटन किया. नितिन ढिमोले / पीसीएमएम, चिरेका ने स्वागत भाषण दिया. पी सी शर्मा, महाप्रबंधक ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय रेल में हो रहे बड़ी संख्या में विस्तारीकरण योजनाओं एवं नई परियोजनाओं पर सहयोग कर व्यापार के नए क्षेत्रों में उपस्थित विक्रेताओं को इसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाय.

इस विक्रेता अधिवेशन के अवसर पर मनोज कुमार गुप्ता / ईडीआरएस (जी) आर.बी, आर.पांडेय,पीसीएम्एम् / एस.ई / रेलवे, ए. के दूबे / पीसीएमएम / मेट्रो-रेलवे, राजीवरॉय, पीसीईई / ईएलएएयू / डानकुनी, चिरेका, ए.के सिंह, सीईई / डीएंडडी / सीएलडब्ल्यू, ए.के मेश्राम, सीएमएम / चिरेका और ए. वर्मा डायरेक्टर/ आरडीएसओ ने भी अपने अपने विचार प्रस्तुत किये. राजेश गुप्ता ,सीएमएम / ई.एल/ चिरेका ने अधिवेशन की सफलता को लेकर उपस्थित सभी गणमान्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया.

Last updated: मई 2nd, 2019 by kajal Mitra