Site icon Monday Morning News Network

चिरेका ने सितंबर में किया 40 रेल इंजन का सफल उत्पादन

चित्तरंजन । चिरेका ने सितंबर 2020 में 40 रेलइंजन का निर्माण करने में सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही 30 सितंबर 2020 तक चिरेका द्वारा 135वें विद्युत रेलइंजन का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। 135वें रेलइंजन संख्या 32963 को चिरेका द्वारा रेलवे साइडिंग से देश सेवा के लिए रवाना किया गया। अप्रैल में पूर्ण लॉकडाउन के बावजूद-मई-जून-जुलाई-अगस्त में अन-लॉकडाउन का पालन और कोविद -19 संबंधित निर्देश का पालन करते हुए चालू वित्त वर्ष 2020 -21 में 102 कार्य दिवसों में 8 सितंबर तक चिरेका द्वारा 100 इंजनों का उत्पादन कर विद्युत रेलइंजन के उत्पादन क्षमता को गति प्रदान की गई है।

COVID-19 के प्रतिबंधों के बावजूद विगत 6 माह के अवधि के दौरान चित्तरंजन रेलइंजन कारख़ाना ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक/ चिरेका के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन से प्रोत्साहन पाकर चिरेकाकर्मियों और अधिकारियों ने तमाम बंदिशों के बावजूद यह सफलता हासिल किए है।

आशा है कि चिरेका इस चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में फिर एक नये लक्ष्य को पार कर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करेगा।

विगत वित्तीय वर्ष वित्त वर्ष 2019 – 2020 में 122 कार्य दिवसों में चिरेका द्वारा 135 रेलइंजनों का उत्पादन किया गया था। जिसके तुलना में जारी वित्तीय वर्ष 2020-21 में उससे भी कम 119 कार्य दिवसों में 135 रेलइंजनों का बढ़ोत्तरी उत्पादन दर्ज किया गया है।

Last updated: अक्टूबर 1st, 2020 by Guljar Khan