Site icon Monday Morning News Network

चिरेका ने चालू वित्तीय वर्ष के जुलाई माह में किया 43 रेलइंजन का उत्पादन

चित्तरंजन/सालानपुर। वैश्विक महामारी कोविड -19 की दूसरी लहर और पश्चिम बंगाल में आंशिक लॉकडाउन के प्रतिबंधों के कारण कच्चे माल और उपकरणों की आपूर्ति श्रृंखला पर इसके प्रभाव के बावजूद, चिरेका के अधिकारियों और कर्मचारियों की समर्पित टीम ने 40+ लोको उत्पादन को जारी रखते हुए वित्त वर्ष 21-22 के जुलाई महीने में रिकॉर्ड 43 रेलइंजनों का सफल उत्पादन किया ।

सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में, चिरेकाकर्मियों और अधिकारियों ने महाप्रबंधक महोदय द्वारा निरंतर प्राप्त हो रहे प्रेरणा शक्ति और प्रोत्साहन से यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। सतीशकुमार कश्यप, महाप्रबंधक ने रेलइंजन उत्पादन की इस प्रगति के लिए चिरेका परिवार को बधाई दी है।

Last updated: अगस्त 1st, 2021 by Guljar Khan