Site icon Monday Morning News Network

देश डूबा है शहीदों के गम में, चिरेका अधिकारी मना रहें है पिकनिक

चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के अधिकारी सीधाबाड़ी गेस्ट हॉउस में मना रहें थे डीजे की धुन पर पिकनिक , शहीद सिपाहियों की राख भी ठंढा नहीं हुआ-सवाल पर भड़के रेल कर्मचारी , मीडिया कर्मियों को दिया कैमरा तोड़ने की धमकी, भाग निकले जीएम और अधिकारी , सूचना जनसंपर्क अधिकारी ने मीडियाकर्मियों से किया धक्कामुक्की

सालानपुर । एक और जहाँ पूरा देश 40 सिपाहियों की शहादत की गम में डूबकर उन्हें हर चौक चौराहों और गलियों में श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है, तो दूसरी ओर केंद्र सरकार (भारतीय रेल अधिकारी) के अधिकारी बेखबर होकर मौज मस्ती और पिकनिक मनाते नजर आए

मामला रविवार का है, सालानपुर थाना अंतर्गत सीधाबाड़ी सीआईएसएफ कैम्प स्थित, चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना को मैथन डैम से जलापूर्ति के लिए बनायी गयी पम्प हॉउस के गेस्ट हॉउस में चिरेका महाप्रबंधक पीके मिश्र तथा जनसंपर्क अधिकारी मंतार सिंह के नेतृत्व में अधिकारियों की टोली पिकनिक मनाने पहुँचे थे ।

चिरेका बोर्ड और भारत सरकार लिखे वाहनों का भारी जमावड़ा लगा था , साथ में डीजे और राजशाही भोजन की व्यवस्था की गयी थी । इधर घटना की जानकारी मिलते ही मीडियाकर्मियों की एक टोली पिकनिक स्थल पर पहुँचें और तस्वीरें निकालने लगे किन्तु अधिकारियों को यह हरकत अच्छी नहीं लगी और मीडियाकर्मियों से भीड़ गए, साथ ही कैमरा तोड़ देने की धमकी दी।

जब मीडियाकर्मियों ने पूछा की चार दिन पहले ही देश की 40 सेना ने अपने प्राण की आहूति दी है, और आप सभी चिता की राख ठंढी होने से पहले की आखिर पिकनिक कैसे मना रहें है ? इस पर अधिकारियों ने निरिक्षण करने का हवाला देते हुए बात टालनी चाही । जब मीडियाकर्मियों ने पूछा रविवार को कैसा निरिक्षण ? डीजे, पकवान,और फैमली क्यों ? तो फिर अधिकारियों को जवाब देते नहीं बना ।

अधिकारियों ने मामला को बढ़ते देख धीरे धीरे खिसकना शुरू कर दिया । सबसे पहले महाप्रबंधक नौ-दो ग्यारह हो गए और फिर जनसंपर्क अधिकारी मन्तार सिंह कैमरे पर झपट पड़े । इधर रविवार की संध्या चिरेका कालोनी में लगभग एक हजार लोगों ने शहीदों के लिए श्रद्धांजलि रैली निकाली थी । किन्तु अधिकारियों की इस कृति की खबर से सभी नाराज है, खास कर ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने कड़े स्वर में अधिकारियों की निंदा की है ।

वीडियो

Last updated: फ़रवरी 19th, 2019 by Guljar Khan