Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में कौमी एकता सप्ताह पर महिला दिवस

चितरंजन, 25 नवंबर, 2017: चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) में कौमी एकता सप्ताह दिनांक 19 से 25 नवंबर 2017 तक मनाया जा रहा है। आज प्रातः 25 नवंबर 2017 को स्थानीय स्काउट डेन में महिला दिवस का पालन किया गया ।  जिसमें चित्तरंजन यूनिट के स्काउट्स और गाइड्स के स्वयंसेवकों और चिरेका के महिला कर्मचारियों ने भाग लिया। श्री वी. पी. पाठक, महाप्रबंधक ने समारोह की अध्यक्षता की और श्रीमती डॉ. रेखा पाठक, अध्यक्ष / चिरेका -डब्लूडब्लूओ भी इस अवसर पर भी उपस्थित थीं । स्काउट और गाइड के स्वयंसेवकों, चिरेका की महिला कर्मचारियों ने महिला दिवस के संबंध में इस अवसर पर नृत्य , नाटक, कविता पाठ एवं विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

चिरेका कर्मचारी कल्याण निधि के तहत स्थानीय गरीब बच्चों एवं महिलाओ को स्वच्छता किट प्रदान किये गए . चिरेका के वरिष्ठ अधिकारी, चिरेका-डब्ल्यूडब्ल्यूओ के सदस्य, चिरेका की महिला कर्मचारीगण और स्काउट और गाइड्स के स्वयंसेवक, स्काउट्स डेन में, इस अवसर पर उपस्थित थे। अपने संक्षिप्त भाषण में, श्री वी. पी. पाठक तथा श्रीमती डॉ. रेखा पाठक ने महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं का भारतीय समाज में महत्व और राष्ट्र निर्माण के विकास में उनकी भूमिका पर अपने – अपने विचार व्यक्त किये ।  महाप्रबंधक महोदय , श्री वी. पी. पाठक, ने समस्त कलाकारों को  प्रोत्साहन के तौर पर दस हज़ार रुपए के पुरष्कार की घोषणा की है .

Last updated: नवम्बर 25th, 2017 by kajal Mitra