Site icon Monday Morning News Network

चिरेका ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का प्रथम रेलइंजन किया रवाना

चित्तरंजन विद्युत रेलइंजन निर्माण क्षेत्र में भारतीय रेल की सहयोगी इकाई, चित्तरंजन रेल्इंजन कारखाना द्वारा आज 14 मई 2020 को वित्तीय वर्ष 2020-21 का पहला रेल्इंजन (डब्ल्यूएजी 9 एच 32810) को देश सेवा के लिए समर्पित किया गया।

चिरेका में गत 11 मई 2020 से सीमित कर्मचारियों के साथ कोविद -19 के सन्दर्भ में लॉक डाउन के 49 दिनों के लम्बे अंतराल के बाद फिर से उत्पादन कार्य आरंभ किया गया है । यह कर्मचारियों और अधिकारियों के समर्पित कार्य शैली का परिणाम है कि, काम-काज शुरू होने के 3 दिनों के अंदर ही वित्तीय वर्ष 2020-21 का प्रथम रेल्इंजन का निर्माण करने में चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना को सफलता मिली और इसे रवाना करना संभव हो पाया।

सनद रहे कि चिरेका ने वित्त वर्ष 2019-20 में 431 रेल इंजिनो का रिकॉर्ड उत्पादन किया है, जो वित्त वर्ष 2018-19 में 402 रेल इंजिनो के उत्पादन के अपने ही विश्व कीर्तिमान को पीछे छोड़ते हुए एक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

Last updated: मई 15th, 2020 by Guljar Khan