Site icon Monday Morning News Network

चिरेका महाप्रबंधक ने केजीएच में अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) का उद्घाटन किया

चित्तरंजन। सालानपुरसतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका ने चित्तरंजन रेलइंजन कारख़ाना (चिरेका) स्थित कस्तूरबा गाँधी अस्पताल परिसर में 28सितम्बर, 2021को चिकित्सकों और रेलटेल के अधिकारियों की उपस्थिति में अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली का उद्घाटन किया। चिरेका इस सेवा को लागू करने वाला भारतीय रेल का पहला उत्पादन इकाई है। इस अवसर पर डॉ. ए. संतरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी/केजीएच सहितवरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक और रेलटेल के अधिकारीगण उपस्थित थे।


इस मौके पर अपने वक्तव्य में कश्यप ने कस्तूरबा गाँधी अस्पतालऔररेलटेल की टीम को बधाई दी हैऔर आशा व्यक्त कि की यह चिकित्सा जरूरतों को व्यवस्थितकरेगा।

ज्ञात हो किएचएमआईएस एक एकीकृत क्लिनिकल सूचना प्रणाली है, जिसे बेहतर अस्पताल प्रशासन और रोगी स्वास्थ्य देखभाल के लिए पूरे भारत में लागू किया जाना है। एचएमआईएस के लागू होने से सभी जरूरतमंदों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया जाना संभव होगा। मरीजों को तेजी से और परेशानी मुक्त स्वास्थ्य देखभाल की सुविधा मिल सकेगी। संपूर्ण चिकित्सा के आंकड़ें आसानी से उपलब्ध होंगे साथ ही डॉक्टर बेहतर क्लिनिकल जानकारी के साथ बेहतर इलाज करने में सक्षम होंगे। यह सुविधा एक बार लागू होने के बाद,एचएमआईएस प्रशासकों को एचएमआईएस में उत्पन्न होने वाले व्यवस्थित डेटा के साथ बेहतर निर्णय लेने में सहयोग करेगा।

सॉफ्टवेयर की विशेषताएं विभागों और प्रयोगशालाओं के अनुसार क्लिनिकल डेटा को अनुकूलित करने से लेकर,बहु-अस्पताल सुविधा जो मंत्रणा परामर्श प्रदान करती हैं, चिकित्सा और अन्य उपकरणों के साथ सहज इंटरफ़ेस प्रदान करती हैं और रोगियों को अपने मोबाइल डिवाइस पर अपने सभी मेडिकल रिकॉर्ड पहुँचने का लाभ प्राप्र्त होगा। एचएमआईएस के अंतर्गत करीब 20 मॉड्यूल हैं जिन्हें लागू किया जाएगा। इनमें क्लिनिकल, प्रशासनिक, रोगी सेवाएं और सहायक मॉड्यूल जैसे ओपीडी, आईपीडी, लैब्स, फार्मेसी, रेफरल, मेडिकल परीक्षाएं, सिक-फिट सर्टिफिकेशन, मेडिकल दावों कीअदायगीआदि शामिल हैं।

Last updated: सितम्बर 28th, 2021 by Guljar Khan