Site icon Monday Morning News Network

चिरेका ने वर्ष 2019 में 446 रेल इंजन का निर्माण कर रचा विश्व कीर्तिमान

सालानपुरवर्ष2019,चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के लिए सफलता का वर्ष साबित हुआ। इस साल चिरेका ने भारतीय रेल के मानचित्र पर नया कीर्तिमान स्थापित किया । इसी कड़ी में चिरेकाने सफलता के सफ़र को जारी रखते हुए कैलेंडर वर्ष 2019(जनवरी-दिसंबर) में 446 रेलइंजनों का निर्माण कर विश्व कीर्तिमान रच डाला। रेलइंजन उत्पादन के क्षेत्र में पिछले सभी कीर्तिमान को पीछे छोड़ते हुए, चिरेका ने अपने कार्यकुशल एवं अनुभवी अधिकारियों और कर्मचारियों के दम पर यह विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है।

इस सफलता पर, प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक / चिरेका ने हर्ष व्यक्त करते हुए पूरे चिरेका परिवार को बधाई दी है और कहा कि आगे भी चिरेका कीर्तिमान रचने के लिए कृत संकल्पित है ।

ज्ञात हो कि चिरेका की प्रति वर्ष 200 रेलइंजनों का उत्पादन करने की ही स्थापित क्षमता है अपितु वर्षव 2019 के (जनवरी-दिसंबर), 12 महीनों में 446 इंजनों का उत्पादन किया जो कि स्थापित क्षमता का दुगुना (223%) उपयोग है । वर्ष 2014 के 242 रेलइंजनों के निर्माण क्षमता को दुगुना कर वर्ष 2019 में 446 रेलइंजनों का निर्माण किया जो कि उत्कृष्ट उत्पादन एवं पूर्ण परिपक्य योजना के तहत संभव हो पाया है ।

Last updated: जनवरी 1st, 2020 by kajal Mitra