Site icon Monday Morning News Network

“हिंदी-चीनी” “भाई-भाई” का सन्देश देते हुए चीनी बौद्ध भिक्षु बोध गया की ओर रवाना हुए

भारतीय एवं चाइनीज झंडे को लहराते हुए चलते बौद्ध भिक्षु

भारतीय एवं चाइनीज झंडे को लहराते हुए चलते बौद्ध भिक्षु

विश्व शान्ति एवं भाईचारे के लिए  बौद्ध सन्यासियों की  पदयात्रा

गत बुद्धवार (15/11/2017) को आसनसोल-दुर्गापुर शिल्पांचल की धरती पर बौद्ध भिक्षुओं ने पदयात्रा की. हाथों में भारतीय एवं चीनी झंडा थामे ये बौद्ध भिक्षु हिंदी-चीनी भाई-भाई का सन्देश देते हुए अपने तीर्थ दर्शन के लिए पैदल मार्ग से बिहार की धरती बोधगया जा रहे थे. चीन से चले 120 प्रतिनिधि दल भाईचारे के सन्देश के साथ बौद्ध-धर्म के प्रचार के लिए प्रतिदिन 40 कि०मी० की पैदल यात्रा कर रहे हैं. इस दल के ज्यादातर सदस्य हिंदी अथवा अंग्रेजी न समझ सकते थे या बोल सकते थे. उनके प्रतिनिधि ने  बताया कि बौद्ध का प्रचार के साथ-साथ  पूरे विश्व में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको देखते हुए ही भारतवर्ष के पश्चिम बंगाल से पदयात्रा शुरू की गयी है और यह कामना किया कि चीन और भारत का मैत्री संबंध मधुर  बना रहे।

Last updated: नवम्बर 16th, 2017 by News Desk Monday Morning