Site icon Monday Morning News Network

चिनाकुड़ी गुरुद्वारा में शौचालय व स्नानागार निर्माण कार्य का शिलान्यास

शिलान्यास करती पार्षद

नियामतपुर -आसनसोल नगरनिगम के मेयर जितेंद्र तिवारी के पहल पर नगरनिगम की ओर से चिनाकुड़ी तीन नंबर गुरुद्वारा में आठ लाख रुपये कि लागत से महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय एवं स्नानघर बनाया जाएगा. इसे लेकर गुरुवार को सिक्ख समुदाय के लोगों ने अपने विधि-विधान के साथ अरदास पढ़कर एवं स्थानीय पार्षद रंजीता शर्मा तथा 101 नंबर वार्ड की पार्षद कृष्णा मांझी के कर कमलों द्वारा नारियल फोड़कर शिलान्यास कराया गया. मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से सचिव गुरबिंदर सिंह, नगरनिगम के अभियंता उज्जवल बनर्जी, नगरनिगम के सहायक अभियंता सपन घोष, एस गोराई, वयोवृद्ध दीदार सिंह, सोहन उर्फ सन्नी सिंह, बलदेव सिंह, परमजीत सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

विकास की गंगा बहा रहे हैं मेयर जितेंद्र तिवारी

गुरुद्वारा कमेटी के सचिव गुरबिंदर सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा प्रांगण में पहले से भी शौचालय व स्नानघर मौजूद था परंतु काफी पुराना होने के कारण काफी जर्जर हो गया था, इसलिए गुरुद्वारा कमेटी की ओर से आसनसोल नगरनिगम के मेयर जितेंद्र तिवारी से शौचालय व स्नानगृह बनवाने की पेशकश की गई थी. उन्होंने तुरंत हामी भर दी और कहा इस्टिमेट बनाकर भेजें. स्टीमेट भेजते ही उन्होंने स्थानीय पार्षद को आदेश दिया कि गुरुद्वारा में शौचालय व स्नानगृह बनाया जाए. जिसके बाद पार्षद ने गुरुवार को शिलान्यास किया. गुरबिंदर सिंह कहा कि जब से नगरनिगम की कुर्सी पर मेयर के पद पर जितेन्द्र तिवारी आसीन हुए हैं तभी से नगरनिगम क्षेत्र के चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने कहा कुल्टी अंचलवासी दशकों से पानी की समस्या से जूझ रहे थे, आज चारों तरफ पाईप बिछाने का काम जोर शोर से चल रहा है तथा कई जल्मीनार बनाए जा रहे हैं ताकी कुल्टी अंचल वासियों को पूरा पानी मिल सके और जल्द ही पूरे क्षेत्र में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी. दूसरी तरफ कहा रामनवमी के दिन रानीगंज एवं आसनसोल में हुई सांप्रदायिक हिंसा में मेयर श्री तिवारी ने अपनी जान को जोखिम में डालकर मामला को शांत करवाया, इसके अलावे दंगाई से प्रभावित हुए लोगों को क्षतिपूर्ति करने का भी आश्वाशन दिया और कर भी रहे है. श्री सिंह ने कहा कि चिनाकुड़ी गुरुद्वारा में महिलाओं के लिए तीन शौचालय, तीन स्नानगृह तथा पुरुषों के लिए तीन शौचालय व तीन स्नानगृह बनाया जा रहा है ताकि किसी को कोई परेशानियाँ नहीं हो.

Last updated: अप्रैल 12th, 2018 by News Desk