प्रखंड के नवडीहा के गौतम कुमार राणा के 6 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार की वाई आंख में गंभीर चोट लग गई। जिससे आंख से खून बहने लगा। परिजनों ने मानगढ़ के डॉ धर्मदेव राणा उर्फ डब्लू एवं तारकेश्वर राणा सहित अन्य को खबर किया। सूचना मिलते ही डॉ डब्लू व तारकेश्वर पीड़ित परिवार के घर पंहुचकर देखा और आनन-फानन में गाड़ी बुलवाकर आई हॉस्पिटल धनबाद ले गया। जहां चिकित्सक ने दिशा आई हॉस्पिटल दुर्गापुर ले जाने की सलाह दिया। गरीब व लाचार लेखो राणा ने अपने चय विश्वकर्मा समाज सहित अन्य लोगो से अपने पोता आर्यन के भविष्य के लिए मदद की गुहार लगाते हुए फोन पे व गूगल पे नंबर 7870942009 पर दान देने का अपील किया है। डॉ डब्लू ने बताया कि दिशा आई हॉस्पिटल दुर्गापुर में भर्ती करने पर चिकित्सको ने आंख पूरी तरह से डैमेज होने की बात बताया। साथ ही बताया कि इसके कारण दूसरी आंख खराब नही हो इसके लिए ऑपरेशन करना होगा। जिसके लिए राणा समाज सहित अन्य लोगो ने मदद कर रहे है।
बच्चे की आंख में लगी चोट, ऑपरेशन में मदद की गुहार

Last updated: अक्टूबर 10th, 2022 by