लोयाबाद। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोयाबाद पाँच नंबर में बच्चों के खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के जलेबी रेस में नेहा कुमारी, सिद्धी कुमारी, बैलून गेम में अंकिता कुमारी, दीपा कुमारी, चम्मच गोली खेल में पियूष कुमार, आर्यन कुमार, म्यूजिकल चेयर खेल में तन्वी कुमारी, इशिका कुमारी, बोरा रेस में नैतिक कुमार, समर कुमार विजयी हुए।
आयोजन में विजयी हुए बच्चों को बिजेन्द्र पासवान, कारू गुप्ता, विनोद पासवान, पंकज गुप्ता आदि के द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।आयोजन को सफल बनाने में कारू गुप्ता, शिवानी विशवकर्मा, नैना रजक, अनुष्का कुमारी, पायल कुमारी आदि का योगदान रहा।
Last updated: अगस्त 16th, 2021 by