साहिबगंज। रेलवे मैदान स्थित माघी पूर्णिमा के मुख्य आयोजन स्थल पर आज स्कूली छात्र -छात्राओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में :
•मेघा जैस्मिन-पी०जी०एच स्कूल राजमहल -प्रथम स्थान, वर्ग 10 ।
•रितु कुमारी -सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, वर्ग 6 द्वितीय स्थान ।
•जिया बर्मन-एम०एस नया बाज़ार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
वहीं 5 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया।
इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि बच्चों द्वारा की गई चित्रकला बेहद आकर्षक है। इतनी छोटी उम्र में उन्होंने जिस प्रकार अपनी कला का प्रदर्शन किया है वह सराहनीय है। साथ ही साथ उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी के द्वारा की गई पेंटिंग खूबसूरत है तथा इनमें से किसी दो या तीन का चुनाव करना बेहद मुश्किल है। उन्होंने कहा जिन बच्चों को पुरस्कृत नहीं किया गया है वह उदास ना हों एवं प्रयास जारी रखें। निश्चय ही आने वाले समय में उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।