झरिया अंचल कार्यालय में कक्षा एक से पाँच तक के बच्चों को स्कूल छत्रविर्ती के लिए बैंक खाता खोलवाने हेतु भारी भीड़ लगी, इसमें इतनी ज्यादा भीड़ थी की बच्चे ना किसी प्रकार से कोरोना गाइडलाइन का ही पालन कर रहे थे और ना ही खाता खोलने वाले ही पालन कर रहे थे और तो और आयोजक ही इस भीड़ के सामने कुछ कर पा रहे थे।
बच्चों की छात्रविर्ती संबंधित कोई भी काम हो वो अवश्य हो किन्तु इतनी भीड़ में क्या कोरोना को नहीं एक बार फिर से मौका दिया जा रहा हैं जबकि झारखण्ड सरकार अभी भी नये कोरोना वेरिएंट एमरिकोण को लेकर काफी सजक हैं फिर क्यों इस प्रकार से पुनः कोरोना को निमंत्रण दिया जा रहा हैं ना कोई सोशल डिस्टेंस और ना ही दो गज की दूरी यह छोटे छोटे बच्चों की भीड़ साफ साफ कोरोना को आमंत्रण देने का काम कर रही हैं और आयोजन समिति को इसपर ध्यान देने की जरूर त हैं की मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन हो।