Site icon Monday Morning News Network

लायंस क्लब की ओर से बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ

लायंस क्लब की महिला विंग गरिमा संस्था की ओर से लायंस हॉल में बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

मुख्य रूप से उपस्थित बोरो चेयरपर्सन संगीता शारडा ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर जरूरतमंद लोगों के बच्चों के साथ मिलकर जिस प्रकार से अपना पल अपना समय देखकर सेवा मूलक कार्य को इस संस्था की महिला विंग ने की है।

यह स्मरणीय रहेगा ऐसा सभी सामाजिक संस्थाओं को करनी चाहिए समाज के सभी तबके के लोगों को लेकर चलने का प्रयास लायंस क्लब रानीगंज ने की है। सेवा के क्षेत्र में ऐसा कदम जरूरी है।

गरिमा की अध्यक्ष वर्षा लोयलका ने बताया कि गरीब बस्ती इलाके के रहने वाले बच्चों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है । उनके साथ फन फिएस्टा, म्यूजिकल कार्यक्रम एवं मनोरंजन के कई कार्यक्रमों का आयोजन करके बच्चों के चेहरे में खुशी लाई गई है ।

बस्ती इलाके के रहने वाले भी बच्चे इतने प्रतिभावान होंगे इसकी कल्पना हम लोगों ने नहीं कि थी प्रत्येक इवेंट में जबरदस्त प्रदर्शन बच्चों ने किया, डांस में बच्चों ने हुबहू फिल्मी कलाकारों के तर्ज पर प्रदर्शन करके गरिमा महिला सदस्यों का मन मोह लिया ।

गरिमा संस्था की सचिव रश्मि बगड़िया ने कहा कि निरंतर हम लोग सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। लायंस क्लब के सदस्य हम लोग का सहयोग निरंतर करते हैं ।

हम लोग लाइंस पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लगातार सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं संस्था के पदाधिकारी प्रीति खेतान, वाणी खेतान, बबीता गनेरी वाला, स्नेहा साव कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दी स्नेहा साव ने बताया कि सभी बच्चों को स्कूल बैग भी दिए गए एवं ने भोजन करवाया गया ।

इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश जिंदल सचिव राजेश साव, सुनील गणेरी वाला कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिए l

Last updated: नवम्बर 13th, 2019 by Raniganj correspondent