Site icon Monday Morning News Network

चौपारण अस्पताल में 15 से 18 वर्ष के बीच बच्चों को लगा कोरोना का टीका

चौपारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को 15 से 18 वर्ष उम्र के बीच एक सौ बच्चों को कोरोना का लगा टीका। केंद्र में कोविड नियमों का पालन करते हुए टीका लगाया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बीपीएम जागेश्वर शर्मा ने कहा कि 15 से 18 वर्ष उम्र के लिए जिला से साढ़े ग्यारह हजार टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था। जिसे अब तक 10047 बच्चों को टीका लगाया जा चुका हैं शेष बच्चों को टिका लगाया जाना बाकी हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण जरूरी हैं, कहा कि आज प्रथम साठ डोज एवं सेकंड डोज लेने वाले चालिस बच्चों को कोवैक्सिंन का टीका लगाया गया। हजारीबाग जिले का सबसे बड़ा प्रखण्ड होने के बाद भी हमलोग लक्ष्य की प्राप्ति करने काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
Last updated: फ़रवरी 16th, 2022 by Aksar Ansari