Site icon Monday Morning News Network

बच्चों का निजी स्कूलों से होने लगा मोहभंग,सरकारी स्कूलों की ओर किया रुख, शिक्षक राजकुमार वर्मा ने घर घर जाकर अभिभावकों से किया संपर्क

धनबाद  विद्यालय के पोषक क्षेत्र मल्लिक टोला लाहबनी में वरीय शिक्षक राजकुमार वर्मा ने घर घर जाकर अभिभावकों से संपर्क किया कि लॉकडाउन में बच्चे क्या कर रहें हैं। इसी दरमियान प्रियांशु,सगुन,अंशुमान दीपक कर्मकार सहित कुछ बच्चे मिले जो खेल रहे थे। ऐसे बच्चों का नामांकन राजकीयकृत मध्य विद्यालय धैया धनबाद में किया गया जो ऑनलाइन शिक्षा से वंचित थे, क्योंकि उनके पूर्व के स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा के लिए विद्यालय ने कोई प्रबंध नहीं किया था। अभिभावक कह रहे थे ट्यूशन दिए हैं। जो काफी नहीं है। मध्य विद्यालय धैया सरकारी स्कूल का शैक्षणिक वातावरण गुणवत्तापूर्ण रहने के कारण (Covid19) कोरोना काल में अभिभावकों ने निजी स्कूलों से दूरी बनाना शुरू कर दिये हैं। इन्हें सर्वप्रथम निःशुल्क एडमिशन फॉर्म भरवाया जाता है।

सत्र 2021-22 में लगभग 57 निजी स्कूलों के बच्चों ने जीएमएस धैया में दाखिला लिया है। जिसमें 32 बालिका और 25 बालक हैं। पूर्व में यह सभी स्टूडेंट्स आई एस एल, धैया पब्लिक स्कूल,विद्या पब्लिक स्कूल,आनंदमार्ग स्कूल,नार्थ कान्वेंट स्कूल,राज एकादमी,शिशु निकेतन,बिरसा पब्लिक स्कूल, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, संत कबीर पब्लिक स्कूल, विकास स्कूल,विद्या भारती स्कूल,आर पी एस पब्लिक स्कूल, विकास विद्यालय स्कूल में अध्ययन करते थे। स्कूल के सीनियर टीचर राजकुमार वर्मा ने पूछा आप प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर क्यों आ रहें हैं।अधिकांश अभिभावकों व बच्चों ने कहा यहाँ हर तरह की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध हैं जो हमारे स्कूलों में नहीं थी।

व्हाट्सएप्प ग्रुप में जोड़कर ऑनलाइन शिक्षा, ऑनलाइन ई कंटेंट, ऑनलाइन लाइव क्लासेज, DigiSATH एडुकेशन मैटेरियल, Digi स्कूल रेजिस्ट्रेशन, वीकली क्विज टेस्ट, के साथ पुस्तकें भी प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुक्ता कुमारी के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है, साथ ही झारखंड सरकार के द्वारा समय-समय पर दी जाने वाली हर लाभ मिलता रहेगा। इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में राजकीयकृत मध्य विद्यालय धैया के शिक्षक अद्भुत व अद्वितीय कार्य छात्र हित में कर रहे हैं। इसी का परिणाम है कि अभी तक 81 नए बच्चों सहित 363 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं आदि

Last updated: जुलाई 8th, 2021 by Arun Kumar