Site icon Monday Morning News Network

बच्चे कल के भविष्य होते है, इन्हे अपने अधिकारों को जानना चाहिए-सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव

चोपारण यूनिवर्सल चिल्ड्रन डे (सार्वभौमिक बाल दिवस) मनाने के लिए स्कूलों, धर्मार्थो, व्यवसायों और सरकारों जैसे विविध संगठनों में दुनिया भर में कई आयोजन होते है। इसे यूएन द्वारा एक गंभीर संदेश के साथ एक मजेदार दिन के रूप में वर्णित किया है, जब बच्चों को मीडिया ,राजनीतिऔर खेल में ऊंच प्रोफाइल भूमिकाओं को संभालने का अवसर मिलता है, ताकि बच्चों के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ सके, उक्त बातें आज बच्चों के नाम संदेश में बाल संरक्षण प्रतिष्ठान के राज्य स्तरीय समिति के सदस्य, प्रेस क्लब चौपारण के संरक्षक, पंचायती राज व्यवस्था के राज्य प्रशिक्षक सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने यूनिवर्सल चिल्ड्रन डे के अवसर पर आँगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा आयोजित गोष्ठी में बाल विकास परियोजना कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जीवन जीने का अधिकार बच्चों का पहला हक है, बच्चों को हक है -संरक्षण का शोषण से रक्षण का बाल श्रम नहीं करवाए, बाल विवाह नहीं हो, बचपन में तबाह नहीं किया जाए, बच्चों को सहभागिता का अधिकार मिले, बच्चों का विकास, जीवन में प्रकाश, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मनोरंजन से डर मुक्त हो ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए तभी बाल अधिकार सरक्षण शत प्रतिशत माना जाएगा। सांसद प्रतिनिधि मुकुंद साव ने झारखंड सरकार से मांग किया है कि बाल आरक्षण अधिनियम को शत प्रतिशत लागू किया जाए, धरातल पर उतारा जाए, ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके,बच्चे अपने अधिकारों को समझ सके क्योंकि बचे देश के भविष्य है, जब तक बच्चों का भविष्य नहीं संवारा जाएगा, उज्ज्वल भविष्य और विकसित भारत की कल्पना नहीं किया जा सकता है।

कार्यक्रम का संचालन आँगनवाड़ी सेविका पूर्णिमा देवी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन हेमति देवी नेकिया, कार्यक्रम में प्रभारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अनिल कुमार राणा, विधायक प्रतिनिधि केशरी नायक मो० जाबिर, झापा पंचायत का उप प्रधान नारायण साव, पप्पू कुमार, मो० नसीम, आँगनवाड़ी सेविका पूर्णिमा देवी, हेमंती देवी, सुनीता देवी, नईमा खातून, शारदा कुमारी वर्मा, सरिता देवी, विमला देवी, संगीता देवी सहित कई लोग शामिल थे।
Last updated: नवम्बर 20th, 2021 by Aksar Ansari