भारत सरकार का एक परियोजना चाइल्ड लाइन चौपारण प्रखंड में विगत 8 वर्षो से कार्य कर रहा है। आज चौपारण में चाइल्ड लाइन का 8वा वर्षगांठ बड़े ही धूम धाम से मनाया गया, बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सह बाल संरक्षण प्रतिष्ठान हजारीबाग के जिला संयोजक मुकुंद साव ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है और आप सबका यह स्वर्णिम समय काफी कीमती है, इस समय का सदुपयोग कर मन लगाकर पढ़ाई लिखाई करे और अपने जीवन को संवारे, कार्यक्रम की अध्यक्षता चाइल्ड लाइन टीम लीडर बीरेंद्र कुमार सिन्हा ने किया जबकि संचालन टीम का सदस्य नारायण रजक ने किया मौके पर बच्चियों ने केक काटकर चाइल्ड लाइन का 8 वा वर्षगांठ मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि सह बाल संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला संयोजक मुकुंद साव, शिक्षक सुबोध कुमार, एनबीजेके के प्रबंधक बीरेंद्र सिंहा, नारायण रजक, पूनम कुमारी, माया मिश्रा, नवरतन पांडे तथा सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थी।
बच्चे देश का भविष्य है -सांसद प्रतिनिधि

Last updated: मार्च 1st, 2023 by