Site icon Monday Morning News Network

नाबालिग के हाथों शराब के मामले में चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल ने लिया संज्ञान

लोयाबाद में नाबालिग को शराब बिक्री करने के मामले में झारखंड चाइल्ड वेलफेयर काउंसिल ने संज्ञान लेते हुए एक्साइज कमिश्नर उमा सिंह से कार्यवाही की मांग की है। काउंसिल के सदस्य प्रदीप पांडेय ने मंडे मॉर्निंग में खबर प्रकाशित के बाद मामले को काफी गम्भीरता से लिया है। उन्होंने कमिश्नर से शिकायत करते हुए कहा कि नियम की अनदेखी करने वाले दुकानों पर कार्यवाही होनी चाहिए। काउंसिल की मांग पर कमिश्नर उमा सिंह ने जाँच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि शिकायत मिली हैं जाँच की जा रही है। जाँचोऊपरांत कार्यवाही की जायेगी।

मामला पीड़ादायक-पांडेय

काउंसिल के प्रदीप पांडेय ने कहा कि मामला पीड़ादायक है। बच्चों के हाथों में शराब थमाया जा रहा है। ऐसे तमाम लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए जो बच्चों के जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं।

क्या है नियम

एक्साइज एक्ट में 21 वर्ष से कम आयु वाले को शराब बिक्री अथवा पिलाने का सख्त मनाही है।इतना ही नहीं शराब दुकानों एवं बार में एक बोर्ड लगाना है।जिसमें यह साफ लिखा हो कि 21 वर्ष से कम आयु वाले के लिए शराब प्रतिबंध है।लेकिन यहाँ किसी दुकानों या बार में ऐसी बोर्ड लगा हुआ नजर नहीं आता है।

Last updated: मई 29th, 2021 by Pappu Ahmad