Site icon Monday Morning News Network

बाल श्रमिक विद्यालय के बच्चो ने दिखाए प्रतिभा

पुरस्कृत बाल श्रामिक

पुरस्कृत बाल श्रामिक

मालिया हेरिटेज संस्था की ओर से शिशु बागान नॉर्थ जोन कम्युनिटी हॉल में चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस मौके पर बाल श्रमिक विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने चित्रांकन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

बाल श्रमिक बच्चो की प्रतिभा सबके सामने उजागर हो पायी

जहाँ बच्चो ने एक से बढ़कर एक चित्र उकेरे. जिससे उनके प्रतिभा भी सभी के सामने उजागर हो पायी.
मालिया हेरिटेज की प्रमुख अनुराधा मालिया ने कहा कि सरकारी स्कूलों एवं बाल श्रमिक विद्यालय के बच्चों को प्रतिभावान बनाने की जरुरत है.सभी समाजिक संस्थाओं को इस दिशा में कार्य करने की जरुरत है, क्योंकि गरीब बच्चे लगन से पढ़ाई करें और भविष्य में तरक्की करें. उसके लिए हम लोगों को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरुरत है.

सभी लोगों को बाल मजदूर स्कूल के बच्चों के हित के लिए आगे आना होगा

इस दौरान आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद् सदस्य (स्वास्थ्य विभाग) देब्येंदु भगत ने कहा कि सभी लोगों को बाल मजदूर स्कूल के बच्चों को प्रतिभावान बनाने के लिए आगे आना होगा तभी आने वाले दिनों में हमारा समाज मजबूत होगा.
इस मोके पर मंजू गुप्ता, पार्षद मोइन खान भी उपस्थित थे.

Last updated: अक्टूबर 12th, 2017 by News Desk