बच्ची की मौत पर परिजनों ने नर्सिंग होम में किया तोड़फोड़

चिकित्सा के अभाव में बच्ची ने नर्सिंग होम में डैम तोड़ दिया

नियामतपुर (प० बर्धमान : प० बंगाल):- चितरंजन रोड स्थित लाइफ गार्ड नर्सिंग होम में जमकर हंगामा और नर्सिंग होम तोड़फोड़ हुआ।
घटना बीते बुधवार (23 अगस्त) की है जब इलाज के दौरान दो वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गयी।

चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा कर किया हंगामा

परिजन समेत स्थानीय लोगों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा और तोड़फोड़ किया.

तत्काल मौके पर पुलिस सहित कई नेतागण पहुँच गए

हंगामे की खबर मिलते ही स्थानीय नियामतपुर फाड़ी पुलिस, स्थानीय पार्षद आदिनाथ पुईतुंडी, माकपा नेता वीरू यादव ने घटना स्थल पर पहुँच कर हंगामा कर रहे लोगो को शांत करवाया.

रक्षा बंधन के पर्व पर हजारीबाग(झारखंड) से अपने नानीघर नियामतपुर(प० बंगाल) आई थी बच्ची

नर्सिंग होम के बाहर हंगामा करते बच्ची के परिजन
नर्सिंग होम के बाहर हंगामा करते बच्ची के परिजन

मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि राखी पूर्णिमा के अवसर वे झारखण्ड के हजारीबाग़ से नियामतपुर नयापाड़ा स्थित अपने ससुराल आये थे. यहाँ बुधवार को उसकी बच्ची मिटटी का तेल पी ली. जिसके बाद बच्ची की तबियत बिगड़ जाने के कारण लाइफ गार्ड नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया.

शिशु चिकित्सक के समय पर नहीं आने के कारण  हो गयी मौत

परिजनों ने बताया कि अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने अपने स्तर पर इलाज शुरू किया।
हालात में सुधार नहीं होता देख शिशु विशेषज्ञ को सुचना दी गई।
परन्तु काफी देर तक शिशु चिकित्सक के नहीं पहुँचने पर बच्ची की हालात और भी बिगड़ गई।
सही वक्त पर उचित इलाज नहीं होने के कारण बच्ची की मौत हो गई.

नर्सिंग होम ने आरोप परिजनों पर मढ़ा

नर्सिंग होम के डॉक्टर सह संचालक लियाकत अली ने बताया कि शिशु-विशेषज्ञ को बुलाया गया था।
काफी देर तक शिशु विशेषज्ञ के नहीं आने पर हमने बच्ची को जिला अस्पताल ले जाने को कहा।
परन्तु परिजन एक दूसरे को खबर करने में लग गए. जिसके कारण और अधिक विलम्ब हो गया.

नहीं दर्ज हुयी शिकायत, सुलझा लिया गया मामला

जानकारी के मुताबिक बुधवार कि रात में काफी हंगामा होने के बाद दोनों पक्ष आपस में बैठक कर के मामला को सुलझा लिया है.इस विषय पर नियामतपुर फाड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने बताया कि इस तरह की घटना हुई थी किन्तु किसी के प्रति प्राथमिकी दर्ज नहीं कि गई है और दोनों पक्ष आपस में ही मामला को सुलझा लिया है।

Last updated: अक्टूबर 11th, 2017 by News Desk
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।