Site icon Monday Morning News Network

चुनाव से पहले अंडाल में बांटे जा रहे हैं चूजे , आचार संहिता का खुला उल्लंघन

chiken-distribution-before-election-asansol-andal

नन्हें चूजे एवं उसे वितरित करते तृणमूल कार्यकर्ता

29 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा केंद्र में वोट होने हैं और उसके ठीक चार  दिन पहले  अंडाल थनांतर्गत मदनपुर ग्राम पंचायत में चूजे बांटने की खबर मिली है। इस न्यूज़ के साथ वीडियो भी संलग्न है जिसे देखने से स्पष्ट होता है कि ग्राम पंचायत द्वारा गरीब महिलाओं को दिये जाने वाले चूजों का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए हो रहा है। गौर तलब है कि कुछ दिनों पहले ही जिले के कई हिस्से में गरीब महिलाओं को चूजे बांटे गए थे , मंडे मॉर्निंग ने भी इस पर कई खबर किये थे। ये संभवतः वही चूजे हैं जिसे उस वक्त न बांटकर चुनाव के लिए बचाकर रख लिया गया था।

वीडियो में अंडाल के तृणमूल कार्यकर्ता को चूजे बांटते हुये देखा जा सकता है जिसमें वे कह रहे हैं कि कल भी चूजे वितरित किए जाएँगे। यह आचार संहिता का तो उल्लंघन है ही , साथ में सरकारी पैसे का भी दुरुपयोग है। यह तो एक बानगी है है जो कैमरे में आ गयी , संभव है कि और भी कई जगह इसी तरह चूजे या कुछ और वितरित कर मतदाताओं को रिश्वत दिया जा रहा होगा। अब यह मतदाताओं पर निर्भर है कि क्या वे मात्र एक चूजे लेकर ही अपना वोट करेंगे या वे अन्य मुद्दों को भी देखकर वोट करेंगे ।

वीडियो

Last updated: अप्रैल 24th, 2019 by News-Desk Andal