Site icon Monday Morning News Network

चिरेका में अंतर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के ओवल मैदान में तीन दिवसीय अंतर शॉप एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2019-20 के द्वितीय दिन 21 जनवरी 2020 को हिस्सा ले रहे विभिन्न प्रतिभागियों ने खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया.

चिरेका खेल-कूद संगठन के द्वारा आयोजित इस प्रतियिगिता में कारखाना, विभिन्न शॉपों और विभिन्न विभागों से भाग ले रहे प्रतिभागीयों ने अपना प्रदर्शन किया. पुरुष वर्ग शॉट-पुट 50 वर्ष से कम उम्र वर्ग में विपिन कुमार ने प्रथम, धर्मेन्द्र कुमार ने द्वितीय और सतीश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किए, महिला वर्ग 100 मीटर दौड़ 50 वर्ष से ऊपर उम्र वर्ग में मीणा देवी ने प्रथम, सोभा देवी ने द्वितीय और सुन्दर मुनी मरांडी ने तृतीय स्थान प्राप्त किए.

पुरुष वर्ग शॉट पुट 50 वर्ष से ऊपर उम्र वर्ग में ए के भट्टाचार्य ने प्रथम, सुबीर सकिरा ने द्वितीय और ओ. एन सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किए, पुरुष वर्ग लॉन्ग जम्प 50 वर्ष से कम उम्र वर्ग में ए पी सिंह ने प्रथम, इशान देबनाथ ने द्वितीय और तीतेन कुमार महतो ने तृतीय स्थान प्राप्त किए इसके अलावा फ्लैट रेस, रिले रेस, हाई जंप, डिसकस थ्रो, शॉटपुट, टग ऑफ़ वॉर,पूल द रोप स्पर्धाएंआदि आयोजित की गयी .

प्रतियोगिता में कुल 13 स्पर्धाएं आयोजित की गयी. इस अवसर पर खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में प्रतिभागी भी मौजूद थे.

Last updated: जनवरी 21st, 2020 by kajal Mitra