Site icon Monday Morning News Network

नेशनल महिला फुटबालर अद्रिजा सरखेल पर बरसी मुख्यमंत्री की ममता, मेयर ने 11 हजार नकद और प्रोटीन युक्त आहार कराया उपलब्ध

सालानपुर देश के लिएअंडर-17 टीम में चयनित महिला गोलकीपर रूपनारायणपुर महाबीर कॉलोनी निवासी अद्रिजा सरखेल की बदहाली पर आखिरकार राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संज्ञान लेते हुए तत्काल उन्हें मदद पहुँचाने का निर्देश दिया,शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं मंत्री अरूप विश्वास के निर्देश पर आसनसोल मेयर जितेन्द्र कुमार तिवारी सहायता लेकर अद्रिजा के घर पहुँचे और उन्हें नकद 11 हजार तथा चावल, दाल,अंडा,फल,काजू,किसमिस, समेत अन्य प्रोटीन आहार दिया साथ ही मौके पर उपस्थित जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान एवं सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह को अद्रिजा की अन्य जरूरतों का ध्यान रखने को कहा ।

मौके पर उपस्थित मेयर जितेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा अद्रिजा देश के लिए खेलती है,इसीलिए वह देश की बेटी है, उन्होंने कहा विभिन्न समाचार माध्यम में प्रकाशित खबर की माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अद्रिजा की समस्या से अवगत हुई और मदद पहुँचने का निर्देश दिया आज उसी बेटी को मदद के लिए उनके घर आया हूँ, अद्रिजा कुछ दिनों बाद वर्ल्ड कप खेलने वाली है, इसीलिए लॉकडाउन में उसकी स्टेमिना और तंदुरुस्ती बनी रहे जिसके लिए विशेष कर प्रोटीन युक्त आहार दिया गया है ।

नेशनल अंडर-17 महिला एम्आरबीसी टीम की अद्रिजा सरखेल और खिलाड़ियों की बदहाली की खबर मंडे मॉर्निंग ने किया था प्रमुखता से प्रकाशित, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिया संज्ञान और मंत्री अरूप विश्वासको दिया मदद पहुँचने का निर्देश

बताते चलें की अद्रिजा एवं अन्य महिला फुटबालर की व्यथा मंडे मॉर्निंग में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था । हालाँकि एमआरबीसी क्लब मालबोहाल एवं अद्रिजा के कोच संजीव बाउरी का कहना है कि टीम की बाकी खिलाड़ियों को भी प्रोटीन युक्त भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है । हालाँकि मेयर साहब ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बाकी महिला खिलाड़ियों को मदद किया जाएगा । संजीव ने बताया कि अद्रिजा पर मुख्यमत्री की पहल सराहनीय है, अद्रिजा अब तक तुर्की,भूटान,बांग्लादेश, के विरुद्ध मैच खेल चुकी है । अगला मैच इटली और सोलोवानिया के साथ थी, किन्तु लॉकडाउन के कारण मैच रद्द हो गई ।

मौके पर उपस्थित अद्रिजा के नाना समर भट्टाचार्य ने भी मुख्यमंत्री एवं मेयर को धन्यवाद दिया और कहा हम लोग अद्रिजा की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं है । राज्य सरकार की मदद के बिना अद्रिजा का सपना साकार नहीं हो पाती ।

Last updated: मई 9th, 2020 by Guljar Khan