रानीगंज पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी मंगलवार को रानीगंज के सियार सोल राज बारी मैदान में प्रशासनिक सेवा के साथ-साथ जनसभा में हिस्सा लेगी । इसके लिए सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम की गई है। कार्यक्रम को लेकर सर्वेक्षण करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री मलय घटक आज शाम को सभा स्थल पर पहुँचे, उनके साथ तृणमूल कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता देबू घटक भी थे ।
उन्होंने मंच का जायजा लेते हुए सुरक्षा दृष्टिकोण से पुलिस कमिश्नर सुकेश जैन से ब्यावरा लिया। प्रशासनिक गतिविधियों को लेकर जिला शासक पूर्णेन्दु मांझी से साथ बैठकर पूरे कार्यक्रम का जानकारी ली। पूरे कार्यक्रम का जानकारी ली हालांकि घटक ने कार्यक्रम के संदर्भ में किसी भी प्रकार के जानकारी देने से इनकार किए। आज सुबह से ही कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी यहाँ मौजूद थे आईपीएस एवं डीएम रेंट के 50 अधिकारी यहाँ के कार्यक्रम को लेकर कार्यवाही कर रहे हैं । 50 फुट 60 फुट का मंच बनाया गया है ।
सूत्रों के मुताबिक यहाँ मुख्यमंत्री वर्ष 2011 में खादिम दंगा में हुए फूल हसन से प्रभावित 20 परिवार को पूर्ण वासन योजना के तहत उन्हें घर की चाबी दी जाएगी इसके ऊपरांत सब साथी योजना के तहत 10 छात्राओं को साइकिल हातिम धागा में हुए भूल धँसान से प्रभावित 20 परिवार को पूर्ण वासन योजना के तहत उन्हें घर की चाबी दी जाए गी। इसके ऊपरांत सब साथी योजना के तहत 10 छात्रों को साइकिल, 50 फ़ीसदी भर्ती की पर किसानों को हैंड ट्रैक्टर पचासी सभी भक्तों की पर किसानों को हैंड ट्रैक्टर ट्रैक्टर की चाबी विजय जी साथ-साथ वन विभाग को सुदृढ़ बनाने की तरह पौधा दी जाएगी।
यह पहला अवसर है जब रानीगंज में इस प्रकार का मंच एवं सभागार कृतिम बनाई गई हो जिसमें 15000 लोगों के लिए व्यवस्था की गई है दूसरी तरफ सुरक्षा के मद्देनजर रानीगंज के विभिन्न जगहों पर जहाँ ट्रैफिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कैमरा लगाई गई है । वहीं मंच के चारों ओर कैमरा लगी है जिसे अपराध शाखा नियंत्रित करेंगे सुबह 11:00 बजे के बाद रानीगंज के एन एस बी रोड पर भारी वाहनों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा जब तक यह कार्यक्रम संपन्न ना हो जाए।