पाण्डेयबारा की मुखिया प्रत्याशी जुगा देवी इन दिनों लगातार गरीबों के घर जाकर उनकी परेशानियां एवं मुश्किलों से हो रहे हैं रूबरू, इस बीच मायापुर के झोपड़ी जिसमें एक पंडित जी काफी दिनों से बैरंग रहने को मजबूर हैं। जुगा देवी ने जब उनसे बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैंने इंदिरा आवास के लिए आवेदन भी दिया, पर किसी प्रकार का कोई मुखिया के द्वारा सरकार से सहायता यह राशि की प्राप्ति नहीं हुई है। बरसात के दिनों में पानी टपकने के कारण मैं कई बार बीमार पड़ गया, गर्मी तो लगती है, ठंड में भी बुरा हाल हो जाता है। जुगा देवी ने आश्वासन देते हुए कहा कि जीत के बाद बाबा मैं सबसे पहले आपको रहने का स्थान मुहैया करवाऊंगी। बताते चलें जुगा देवी इन दिनों लगातार पाण्डेयबारा क्षेत्र में भ्रमण करके गरीबों का हालचाल ले रही है।
Last updated: मई 11th, 2022 by