Site icon Monday Morning News Network

55 स्वयं सहायता समूह को हायब्रिड चूजा वितरण

3 पंचायत के गरीब परिवारों को 5680 हायब्रिड चूजा वितरण

सालानपुर । सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत मंगलवार को एथोड़ा, रूपनारायणपुर, समेत कल्ल्या पंचायत के 55 स्वयं सहायता समूह के बीच सालानपुर बीएलडिओ विभाग द्वारा 5680 मुर्गी चूजा का वितरण किया गया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, बीडीओ तपन सरकार तथा बीएलडिओ अधिकारी डॉ०सुभाशीष पाल ने लाभुकों को चूजा, विटामिन, समेत चूजा पालन पोषण गाइड पुस्तिका दिया।

पशु पालन गरीब परिवारों के लिए बोनस समान-फाल्गुनी कर्मकार घासी

पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने इस दौरान कहा कि पशु, बकरी, एवं मुर्गी पालन गरीब परिवारों के लिए बोनस सामान है, जिसके लिए पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दिशा में सार्थक पहल करते हुए लाखों लोगों समेत स्वयसेवी संगठनों को आत्मनिर्भर बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत 3 पंचायत में कुल 5680 हायब्रिड मुर्गी चूजा वितरण किया गया । इस योजना से 3 पंचायत के कुल 55 लाभुक एसएचजी प्रति सदस्य को 10-10 चूजा दिया गया । साथ ही लाभुकों को विटामिन दिया गया, जो चूजा में वृद्धि तथा रोग नाशक में सहायक होगी ।

उन्होंने कहा कि सभी लाभुकों को मुख्यमंत्री द्वारा निर्गत पशु पालन प्रशंसा पत्र के साथ मुर्गी पालन गाइड भी दिया गया । इस कार्य में माँ मुक्त चंडी स्वनिर्भर गोष्ठी ने भी सराहनीय भूमिका निभाई है, जिन्होंने एक दिन की चूजे की पालन कर आज 27 दिनों के बाद स्वस्थ्य चूजों को वितरण किया है ।

सालानपुर बीएलडीओ डॉ० सुभाशीष पॉल ने कहा कि ब्लॉक अंतर्गत कोई भी स्वनिर्भर गोष्ठी फार्म करना कहता है तो उन्हें आवस्यक सहायता किया जायेगा, इसके लिए उन्हें जिलास्तर पर 15 दिनों की ट्रेनिंग और प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा । मौके पर सहसभपति विद्युत मिश्रा, पंचायत समिति(मत्स्य-प्राणी) विभागाध्यक्ष सुशांतो हेम्ब्रम,बबलू घासी, समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: जुलाई 10th, 2019 by Guljar Khan