Site icon Monday Morning News Network

गरीबी उन्मूलनन के लिए 709 लाभुक को 10-10 चूजा दिया गया

सालानपुर । पशु, मुर्गी पालन गरीब परिवारों के लिए बोनस सामान है, जिसके लिए पश्चिम बंगाल की माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दिशा में सार्थक पहल करते हुए लाखों लोगों समेत स्वयसेवी संगठनों को आत्मनिर्भर बनाने में सकारात्मक भूमिका निभाई है, उक्त बातें सोमवार को सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी ने सालानपुर ब्लॉक के बीएलडीओ कार्यालय द्वारा मुर्गी चूजा वितरण में कही उन्होंने कहा कि सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत 11 पंचायत में कुल 7090 हायब्रिड मुर्गी चूजा वितरण किया गया । इस योजना से सभी पंचायत के कुल 709 लाभुक को 10-10 चूजा दिया गया । साथ ही लाभुकों को विटामिन कैप्सूल, एफ-1 विटामिन दिया गया, जो चूजा में वृद्धि तथा रोग नाशक में सहायक होगी ।

पशु पालन गरीब परिवारों के लिए बोनस समान-फाल्गुनी

उन्होंने कहा कि सभी लाभुकों को मुख्यमंत्री द्वारा निर्गत पशु पालन प्रशंसा पत्र के साथ मिठाई की पैकेट भी दिया गया । इस कार्य में माँ मुक्त चंडी स्वनिर्भर गोष्ठी ने भी सराहनीय भूमिका निभाई है, जिन्होंने एक दिन की चूजे की पालन कर आज 27 दिनों के बाद स्वस्थ्य चूजों को वितरण किया है । मौके पर सालानपुर बीएलडीओ डॉ० सुभाशीष पॉल ने कहा कि ब्लॉक अंतर्गत कोई भी स्वनिर्भर गोष्ठी फार्म करना कहता है तो उन्हें आवस्यक सहायता किया जायेगा, इसके लिए उन्हें जिलास्तर पर 15 दिनों की ट्रेनिंग और प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा । मौके पर पंचायत समिति(मत्स्य-प्राणी) विभागाध्यक्ष सुशांतो हेम्ब्रम, विद्युत मिश्र(वन-भूमि)विभागाध्यक्ष, कल्या प्रधान सकोदी मुर्मू,बबलू घासी, गुर्द्याल सिंह समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: फ़रवरी 25th, 2019 by Guljar Khan