Site icon Monday Morning News Network

जमुड़िया : ग्रामीण महिलाओं में बांटे गए 2000 चूजे

जामुड़िया -ग्रामीणों को आजीविका के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आसनसोल नगर निगम के एनयुएलएम योजना के तहत एक कार्यक्रम शुक्रवार को नजरुल सतवार्षिकी भवन में आयोजित हुआ जहाँ 25 ग्रामीण महिलाओं में सेल्फ हेल्फ ग्रुप के लिए 2000 चूजे (मुर्गी के बच्चे) वितरित किये गए  . यह कार्यक्रम आसनसोल नगर निगम और कृषि सूचना सलाहकार केंद्र जामुड़िया के सहायक एवं निदेशक कार्यालय के सहयोग से आयोजित किया गया.

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार चलायी गयी है स्कीम

एनयूएलएमप्रभारी सीके रेशमा ने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार निगम की ओर से एनयुएलएम स्कीम चलाई जा रही है जिसके तहत आज 25 ग्रामीण महिलाओं में दो हजार मुर्गी के बच्चे वितरित किये गए. इससे इन ग्रामीण महिलाओं में आजीविका को प्रोत्साहन मिलेगा.

इस दौरान आसनसोल नगरनिगम के सचिव प्रलय सरकार, एडीआई जामुड़िया डॉ.सुमित पांजा, एनयूएलएम प्रभारी सीके रश्मा रामकृष्णन, बोरो अध्यक्ष सेख शानदार, पार्षद राखी कर्मकार, एनयुएलएम प्रबंधक मानस लाहा, रितजा बनर्जी, एपीओ प्रसंत दत्ता, सीओएस हेमा रॉय, रीना नंदी, बोधन भंडारी, आदिति लाहा, सीएलसी कर्मचारी रिम्पा अधिकारी उपस्थित थे.

Last updated: मार्च 10th, 2018 by News Desk