Site icon Monday Morning News Network

लाखों रुपए छिनताई की घटना विफल, व्यावसाइयों में भय

फाइल फोटो

एसबीआई बैंक में रुपये जमा करने जा रहे कर्मी पर अपराधियों ने हमला कर लूटने का प्रयास किया। सीआर रोड के प्रतिष्ठित ज्वैलरी शोरूम प्रदीप नंदी के कर्मचारियों से 11 लाख रुपए की राशि लूटने की घटना विफल हो गईl घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब 1: 00 बजे प्रदीप नंदी ज्वैलरी शॉप के कर्मचारी सोमनाथ आचार्य एवं संजय केवड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 11 लाख रुपए जमा करवाने जा रहे थे।

रानीगंज से दुकान से पैदल जा रहे थेl सष्टिगोरिया नारायणी क्लॉथ दुकान के समीप पीछे से मोटरसाइकिल में सवार दो युवक प्रदीप नंदी के कर्मचारियों से रुपया भरा बैग छीनने का प्रयास कियाl कर्मचारियों के विरोध करने पर नजदीक के चाय गुमटी का मालिक कल्याण दास ने घटना को देखते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया।

जिससे भयभीत होकर लूटेरे मोटर साइकिल से भाग निकलेl लोगों ने उसके वाहन का पीछा किया, परंतु अपराधी तेज गति से बाइक चलाते हुए फरार हो गएl एक अपराधी का जूता भागते समय सड़क पर ही गिर गयाl घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी प्रदीप नंदी के दुकान पर पहुँचे एवं घटनास्थल का निरीक्षण किया। लोगों से घटना के विषय में बातचीत की।

ज्वैलरी दुकान के मालिक प्रदीप नंदी ने बताया कि सप्ताह में दो-तीन दिन उनके कर्मचारी बैंक में रुपया जमा करवाने जाते हैं। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा छीनतई का विरोध करने पर घटना विफल हो पायाl वहीं घटना को लेकर व्यवसायियों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन के मुताबिक व्यवसायियों द्वारा इतनी बड़ी रकम कर्मचारियों के माध्यम से पैदल बैंक में जमा करने जाना ठीक नहीं है। इस मामले में व्यवसायियों को सचेत होने की जरूरत हैl पुलिस घटना की छानबीन कर रही हैl

Last updated: जनवरी 22nd, 2019 by Raniganj correspondent