Site icon Monday Morning News Network

नहीं थम रहा छात्रो का उपद्रव, बंद करनी पड़ी कक्षाएं

मारवाड़ी सनातन विद्यालय

7 छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज, 15 निलंबित

रानीगंज -छात्रों के आपसी झमेलों के कारण मारवाड़ी सनातन विद्यालय के नौवी और दसवीं कक्षा को 2 दिनों के लिए बंद कर दीया गया है. बीते कल बसंती देवी गोयनका विद्या मंदिर के समीप कुछ छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक गुट के छात्र अपनी जान बचाने के लिए विद्यालय में घुस गए. शिक्षकों ने छात्रों को एक कमरे में रख कर तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने छात्रों के शिकायत पर 7 आरोपी छात्रों के नाम पर प्राथमिकी दर्ज की है. स्कूल प्रशासन की ओर से15 छात्रों को निलंबित कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है. इसके अलाव पुलिस अपने स्तर से जाँच-पड़ताल कर रही है. स्कूल के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की घटना प्रया: घटते रहती है. आए दिन ऐसी घटनाएं इस स्कूल के ही छात्र किया करते हैं, लेकिन स्कूल के बाहर का मामला होने की वजह से हम लोग भी कानूनी तौर पर बंध जाते हैं.

28 शिक्षकों का स्थान रिक्त

सूत्रों का कहना है कि मनचले कुछ युवा यहाँ पर नियमित रूप से उपद्रव किया करते हैं, जिसे लेकर कई बार यहाँ का मामला पुलिस तक पहुँची है और पुलिस की कार्यवाही के पश्चात भले ही कुछ दिनों के लिए छात्रों का उपद्रव थम जाता है, लेकिन कुछ ही दिनों में ऐसी वारदात दोबारा शुरू हो जाती है. प्रधानाध्यापक दीपक सिंह ने कहा कि इस स्कूल में 2000 छात्र पर मात्र 20 शिक्षक हैं. 28 शिक्षकों का स्थान रिक्त है. एक कक्षा में 180 से 200 तक छात्र हैं. कोयलांचल-शिल्पांचल का यह स्कूल काफी पुराने स्कूलों में से एक है, 1940 में इस स्कूल की स्थापना हुई थी. हिंदी स्कूलों में इस स्कूल का एक सुनहरा इतिहास रहा है. लेकिन वर्तमान में स्कूल की स्थिति दयनीय हो गई है. यह स्कूल के शिक्षकगण भी स्वीकार करते हैं, स्कूल के उप-प्रधान शिक्षक अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि यही स्थिति बनी रही तो एक न एक दिन बड़ी घटना-दुर्घटनाएं हो सकती है.

Last updated: जुलाई 20th, 2018 by Raniganj correspondent