Site icon Monday Morning News Network

सपनो के उड़ान ने आदर्श विद्यालय में बांटे पाठ्य सामग्री

उपस्थित स्कूली बच्चे, संस्था के सदस्य व निर्मल गुप्ता

सीतारामपुर -सीतारामपुर स्थित आदर्श शिक्षा सदन जूनियर हाई स्कूल में स्कूल के बच्चों को “सपनों के उड़ान” नामक सामजिक संस्था द्वारा पाठ्य सामग्री और बिस्कुट, चाकलेट आदि वितरण किया गया. ज्ञात हो कि उक्त निजी संस्था स्कूल कॉलेज में पढने वाले कुछ छात्रों द्वारा चलाई जा रही है.संस्था के सदस्यों में मुकुल खैतान, पूजा खैतान, राहुल गुप्ता, स्वीटी बर्णवाल और मधु अग्रवाल अपने पढ़ाई के अलावा इस महान कार्य को अंजाम दे रहे है.

समाज कल्याण के उद्देश्य से मानव सेवा हेतु हर तरह के सामाजिक कार्य करते रहते हैं. मुकुल खेतान ने कहा कि हमारे अभिभावको का संस्था चलाने में विशेषयोगदान है. इस संस्था में हर कोई सदस्य बन सकते हैं और संस्था के माध्यम से सेवा मूलक कार्य कर सकते हैं. संस्था द्वारा हर स्कूल के बच्चों को कईस्कूलों में जाकर पठन-पाठन सामाग्री और खाद्य पदार्थ वितरण किया गया. स्कूल के अध्यक्ष निर्मल गुप्ता मद्धेशिया और सभी शिक्षिकाए संस्था के प्रतिआभार प्रकट किये.

निर्मल गुप्ता ने संस्था से जुड़े छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि युवा ही हमारे देश की तरक्की का मार्ग है. इन युवाओ से इबरत हासिल कर अन्य को भी सामाजिक कार्यों से जुड़ना चाहिए, ताकि शिक्षा का अधिक-से प्रचार-प्रसार हो सके.

Last updated: सितम्बर 20th, 2018 by News Desk