Site icon Monday Morning News Network

छात्राओं को दी गई हिदायत, भविष्य में ऐसी गलती ना करें

बैठक करते देब्येंदु भगत

छात्राओं के अभिभावकों संग बैठक

रानीगंज -बीते दिनों छात्राओं द्वारा सड़क जाम कर हंगामा करने के मामले को स्कूल कमिटी के अध्यक्ष सह एमआईसी देब्येंदु भगत ने गंभीरता से लिया है. उक्त मामले को लेकर सोमवार को श्री दुर्गा बालिका विद्यालय की हंगामा करने वाली छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के संग स्कूली कमेटी ने बैठक की. बैठक में स्कूल कमेटी के अध्यक्ष देब्येंदु भगत, उपाध्यक्ष डॉ. डीपी बरनवाल, सचिव राजू खंडेलवाल, प्रधानाध्यापिका संध्या उपाध्याय उपस्थित थी. इस दौरान श्री भगत ने कहा कि स्कूल की छात्राओं द्वारा साईकिल नहीं देने का आरोप स्कूल कमिटी पर लगाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया था. जो काफी निंदनीय कार्य है. उन्होंने कहा कि छात्राओं के इस हरकत से स्कूल की बहुत बदनामी हुई है और इस तरह की हरकत दोबारा ना हो इसके लिए आज उन छात्राओं के अभिभावकों को लेकर बैठक की जा रही है. ताकि इसका समाधान बातचीत से हो जाए.

साईकल मिलने में समस्या उत्पन्न हुई

इस दौरान उक्त छात्राओं को भविष्य में इस तरह की हरकत दोबारा नहीं करने की हिदायत दी गई एवं ऐसा करने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा कार्यवाही करने को कहा गया. देब्येंदु भगत ने कहा कि यह एक निजी स्कूल है यहाँ के माध्यमिक परीक्षार्थियों को दूसरे सरकारी विद्यालय में परीक्षा दिलाई जाती है, इस स्थिति को देखते हुए इस वर्ष छात्राओं को साईकिल मिलने में समस्या उत्पन्न हुई है. लेकिन छात्राओं को साईकिल प्राप्त हो इसके लिए वे हर संभव प्रयास कर करेंगे. उपाध्यक्ष डॉ.वर्णवाल ने कहा कि माता-पिता घर के अभिभावक होते हैं जबकि विद्यालय के अभिभावक स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा शिक्षक शिक्षिकाएं होती है. अतः उनका सम्मान करना चाहिए किसी के बहकावे में आकर गलत रास्ते का चुनाव करना सरासर गलत है. उन्होंने उम्मीद जताई की आगे से स्कूल की कोई छात्राए इस तरह की घटना नहीं करेगी.

Last updated: जुलाई 16th, 2018 by Raniganj correspondent