Site icon Monday Morning News Network

फीस वृद्धि का छात्राओं ने किया विरोध

विरोध प्रदर्शन करती छात्रायें

दुर्गापुर -दुर्गापुर वूमेंस कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज में फीस वृद्धि के खिलाफ सोमवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं के आंदोलन के कारण प्राचार्य, कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिका को भी कॉलेज में घुसने नहीं दिया गया। जिससे कॉलेज में पढ़ाई बाधित हुई। इस आंदोलन में कॉलेज की 400 छात्राओं ने हिस्सा लिया। छात्राओं ने आरोप लगाया कि कॉलेज में अचानक से फीस वृद्धि कर दिया गया है,

जिससे छात्राओं के परिजनों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। पहले वर्ष में 1060 था, जिसे बढ़ाकर अब 2615 कर दिया गया है। छात्रों पर काफी दबाव बढ़ा है, इस कारण हम लोगों ने आंदोलन किया। छात्रा सुदीप्ता बनर्जी ने कहा कि कॉलेज में फीस बढ़ाना ठीक नहीं है। प्रबंधन को फीस कम करने के लिए उचित कदम उठाना होगा। आंदोलन के कारण प्राचार्य मधुमिता जाजोदिया एवं शिक्षक कॉलेज नहीं पहुँच पाए,जिससे कॉलेज की पढ़ाई बाधित रही।

Last updated: सितम्बर 24th, 2018 by Durgapur Correspondent