Site icon Monday Morning News Network

छात्र परिषद के नेता स्व.कमलेश सिन्हा के 33वें शहीद दिवस का पालन

श्राद्धांजलि देते मेयर जितेन्द्र तिवारी

स्व.कमलेश सिन्हा स्मृति भवन का होगा निर्माण

रानीगंज -मंगलवार को छात्र परिषद के नेता स्व.कमलेश सिन्हा के 33वें शहीद दिवस के मौके पर रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज छात्र संसद की ओर से कॉलेज परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर दिवंगत को श्राद्धांजलि दी गई. शिविर में आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि दिवंगत छात्र नेता कमलेश सिन्हा के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उनके दिखाए मार्गो का अनुसरण आज के छात्रों को करना चाहिए. उन्होंने कहा सभी के सहयोग से टीडीबी कॉलेज मैं स्व.कमलेश सिन्हा स्मृति भवन का निर्माण की जाएगी, यह भवन अगले वर्ष तक बन जाएगी ताकि आने वाले वर्ष में यह स्मरण दिवस पालन की जाएगी.

कई गणमान्य लोग थे उपस्थित

उन्होंने रक्तादान के प्रति लोगों को भ्रांतियाँ छोड़कर रक्तादान के लिए आगे आने को कहा. मौके पर बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा ने कमलेश सिन्हा स्मृति भवन के निर्माण पर अपनी और से 51 हजार रुपए अनुदान देने की घोषणा की. त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशीष दे, कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, रुपेश यादव, आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य पूर्ण शशि राय, देब्येंदु भगत, पार्षद कंचन तिवारी, सीमा सिंह, प्रतिमा मुखी, आसनसोल नगर निगम के अधिवक्ता सायन्तान मुखर्जी, छात्र संसद के महासचिव रोहित दत्ता के अलावा सौमित्र बनर्जी, शुभम पांडे, कलोल दास सहित काफी संख्या में छात्र नेता उपस्थित थे. इस अवसर पर त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज मैं पुराने छात्र-छात्राओं को परिषद के नेता गौर मुखर्जी, मोहम्मद नियाज आदि ने अपने कार्यकाल को छात्रों के साथ बाँटा.

Last updated: जुलाई 24th, 2018 by Raniganj correspondent