Site icon Monday Morning News Network

प्रशासन की कड़ी निगरानी में मैथन डैम के जलाशय में छठ व्रतियों की उमड़ी भीड़

सालानपुर । आस्था का महापर्व छठ कोरोना संकट के बीच भी पूरे सालानपुर ब्लॉक में आदर सत्कार और धूमधाम से मनाई गई, प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी मैथन थर्ड डाइक छठ घाट पर श्रद्धालुओं और प्रशंसकों की भारी भीड़ देखी गई।मैथन डैम के जलाशय में उच्च जलस्तर के कारण सालानपुर थाना के कल्याणेश्वरी फांड़ी पुलिस द्वारा क्षेत्र और जलाशय में कड़ी निगरानी रखी गई ।

मौके पर विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली एवं कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारीअमरनाथ दास दल-बल के साथ मौजूद थे।मैथन डैम में उच्च जलस्तर के कारण जल जलाशय में निर्धारित जगहों को बांस से घेर दिया गया था, जगह-जगह डेंजर जॉन की बोर्ड भी लगाई गई थी, विकत स्थिति के लिए सिविल डिफेंस के गोताखोरों की भी तैनाती की गई थी, जिससे खतरा होने पर त्वरित निपटा जा सके ।

तट पर बनायीं गई सूर्य मंदिर पंडाल के भीतर किसी को भी बिना मास्क के अन्दर प्रवेश नहीं करने दिया गया, इसके लिए कल्याणेश्वरी पुलिस ने श्रद्धालुओं के बीच कोरोना से बचाव के लिए मास्क भी वितरण किया । विभिन्न छठ घाटों का दूर करते हुए सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह ने कहा कि चित्तरंजन एवं सालानपुर ब्लॉक में लगभग दर्जन भर जगहों पर आस्था का महापर्व छठ धूम धाम से मनाई जा रही है । इसके लिए सभी पूजा कमेटियों कोविधायक विधान उपाध्याय द्वारा यथा संभव आर्थिक सहायता की गई है । साथ ही पर्व मनाने वाले कुछ गरीब परिवारों को भी सहायता की गई है, कोरोना के कारण कोई असुविधा उत्पन्न न हो इसके लिए सभी कमिटीयों को विशेष सत्तर्कता बरतने को कही गई है ।

Last updated: नवम्बर 21st, 2020 by Guljar Khan