Site icon Monday Morning News Network

छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को पहला अर्ध्य दिया

पंडावेश्वर। लोकआस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन छठव्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को पहला अर्ध्य दिया । इस अवसर पर पूरा पंडावेश्वर इलाका छठ गीतों से जहाँ भक्तिमय बना रहा। घाटों ,नदी किनारे सरोवरों पर छठ व्रतियों के साथ उनके परिवार वालों से पट गयी थी ,सभी लोग छठ मैया की जयकारा लगाने के साथ भक्ति में इस कदर डूबे रहे कि उनको सिर्फ डूबते सूर्य ही दिखाई दे रहा था।

डालूरबांध सार्वजनिक छठ पूजा कमिटी ,खुट्टाडीह छठ पूजा कमिटी ,फूलबगान छठपूजा कमिटी ,मदारबनी छठ पूजा कमिटी के सदस्य छठ व्रतियों की सेवा देने में लगे रहे पुलिस प्रशासन की ओर से भी छठ व्रतियों की सेवा करने की ललक ,देखी गयी।

Last updated: नवम्बर 10th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent