Site icon Monday Morning News Network

छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर , इस वर्ष भी मिलेगी फलों पर विशेष छूट

आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर जहाँ छठ व्रतियों के घर आंगन में खुशियों का नजारा देखने को मिल रही है, वहीं बाजार पाठ सज धज कर तैयार हो गया है।

वही रानीगंज के प्रमुख छठ घाट बरदही एवं बुझी बांध पंडित पोखर इलाके के पोखरण का साफ सफाई का अभियान की जा रही है। हालांकि समाजसेवियों को छोड़कर प्रशासनिक और से अब तक किसी भी प्रकार का छठ व्रतियों को लेकर कार्यवाही नहीं देखी जा रही है।

हजारों की तादाद में छठ व्रत का उत्सव देखने के लिए अर्थात पूजन अर्चना के लिए बरदही में लगने वाली मेला को लेकर यहाँ के युवा वर्ग अपनी ओर से साफ-सफाई कर रहे हैं यहाँ के युवक पिंटू दास ने बताया कि इस घाट पर हजारों की संख्या में लोग आते हैं और इसको लेकर हम लोग बरदही वासी अपनी ओर से यथासंभव सेवा करते हैं।

वहीं दूसरी ओर इस वर्ष भी मॉर्निंग वॉकर योगा संस्था की ओर से यहाँ विशेष शिविर चाय पानी के लिए लगाई जा रही है और बरदही की ओर से भी मंच का निर्माण किया जा रहा है रास्ते घाट को चुस्त-दुरुस्त की जा रही है।

जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से प्रसाद फल आदि को लेकर विशेष छूट इस वर्ष भी

इस वर्ष भी जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब की ओर से छठ व्रतियों के लिए पूजा अर्चना में लगने वाली प्रसाद फल आदि को लेकर विशेष छूट के साथ इस वर्ष भी अस्पताल पट्टी में बाजार लगाई जा रही है।

यह बाजार 2 दिनों के लिए होगी बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार जय माता स्पोर्टिंग क्लब के सदस्य राजेश गुप्ता ने बताया कि छठ व्रत के वक्त अधिकांश रूप में देखा जाता है कि इसमें पूजन के लिए इस्तेमाल होने वाली फल का दाम बहुत अधिक मुनाफे के तौर पर बेचा जाता है।

इसके वजह से अनेकों परिवार को इस मंहगाई के दौर में कष्ट होता है यही वजह है कि हम लोगों ने मूल गाँव में फलका मंडी लगाकर छठ व्रतियों को सामग्री देते हैं।

Last updated: अक्टूबर 30th, 2019 by Raniganj correspondent