Site icon Monday Morning News Network

छठ पूजा की तैयारी जोरो पर

दीपावली और काली पूजा गुजरते ही आस्था का महापर्व छठ ने दस्तक दे दी है. साथ ही छठ पूजा को लेकर बाजार भी सजने लगी है. शुक्रवार को बंजेमारी कोलियरी स्थित तालाब में छठ घाट की सफाई ईसीएल प्रबंधन की ओर से की गई. मौके पर उपस्थित छठ पूजा कमिटी के डब्लू पाण्डेय, भरत गिरी, मन्नू सिद्दीकी ने कहा कि यहाँ विगत 25 वर्षों से छठ पूजा का आयोजन होता आ रहा है.

जिसमें यहाँ के सभी धर्म,जाती समेत ईसीएल प्रबंधन की सराहनीय योगदान रहता है. उन्होंने कहा कि बंजेमारी, रामडीह समेत आस-पास के लगभग 35 परिवार इस घाट पर महापर्व छठ मानते आते है. साथ ही स्थानीय लोगों की सहायता से आने-जाने वाली सभी मार्ग की सफाई की जाएगी. कमिटी सभी निर्दिष्ट स्थानों पर समुचित लाइट व्यवस्था करेगी, ताकि किसी भी छठ व्रतियों को बाधा उत्पन्न ना हो. मौके पर मदन रजक, राम अवतार नोनिया समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Last updated: नवम्बर 9th, 2018 by kajal Mitra