Site icon Monday Morning News Network

भरत शर्मा और प्रतिभा सिंह को सुनने उमड़ी भीड़ , जितेंद्र तिवारी ने कहा “तुम्हारे पास क्या है – हमारे पास ठेकुआ है”

गायक भरत शर्मा को सम्मानित करते हुये पुलिस आयुक्त डीपी सिंह, मंच पर उपस्थित गायिका प्रतिभा सिंह, विधायक जितेंद्र तिवारी , कर्नल दीप्तांशु चौधरी एवं अन्य अतिथि

छठ मिलन समारोह के नाम पर एक बार फिर  विधायक जितेंद्र तिवारी ने हिन्दीभाषी मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया । उनका यह प्रयास उनके सम्बोधन में स्पष्ट रूप से सामने आया जब उन्होने कहा कि पूरी दुनिया में केवल पश्चिम बंगाल ही एक मात्र ऐसा राज्य है जहां छठ पूजा पर दो दिन की छुट्टी दी जाती है जबकि बाकी अहिंदी भाषी राज्यों में तो हमारा मज़ाक उड़ाया जाता है ।

महाराष्ट्र में छठ करने की स्वतन्त्रता नहीं

उन्होने पुणे का उदाहरण देते हुये कहा कि वहाँ पर हर जगह छठ पूजा करने की स्वतन्त्रता नहीं है , छठ व्रतियाँ अपार्टमेंट के छत पर छठ करती हैं और गमले के पानी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देती है । जबकि पश्चिम बंगाल में न केवल हर जगह छठ पूजा करने की आजादी है बल्कि प्रशासन को विशेष निर्देश दिये जाते हैं कि वे छठ पूजा में हर प्रकार की सुविधा का ध्यान रखें ।

मंच से ही उन्होने काफी संख्या में उपस्थित लोगों से अपील किया कि वे ममता बनर्जी का हाथ मजबूत करें । उन्होने कहा कि ठेकूआ बिहार – यूपी वालों  की पहचान  बन गयी है। मज़ाकिया लहजे में उन्होने कहा कि “तुम्हारे पास क्या है —–मेरे पास ठेकूआ है”

जुहू बीच पर हुआ रिकॉर्ड छठ पर्व

विधायक जितेंद्र तिवारी के उलट ईसीएल के डाइरेक्टर पर्सनल ने कहा कि इस वर्ष मुंबई के जुहू बीच पर रिकॉर्ड छठ पर्व मनाया गया है और हर वर्ष वहाँ छठ श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है ।

बंगाली समुदाय में भी छठ पर्व के प्रति गहरी आस्था – कर्नल दीप्तांशु चौधरी

अतिथि के तौर पर उपस्थित राज्य शिकायत प्रकोष्ठ के चेयरमैन कर्नल दीप्तांशु चौधरी ने कहा कि उन्हें ठेकूआ बहुत पसंद है । प० बंगाल  के बंगाली समुदाय में भी छठ पर्व के प्रति गहरी आस्था है ।

भोजपुरी में ढल गए पुलिस आयुक्त डीपी सिंह

छठ मिलन कार्यक्रम के भोजपुरी माहौल में पुलिस आयुक्त डीपी सिंह भी ढल गए और भोजपुरी में लोगों को संबोधित किया एवं छठ पर्व पर राज्य सरकार द्वारा किए गए प्रयासों एवं लोगों द्वारा शांतिपूर्ण निर्वहन की सराहना की ।

भरत शर्मा और प्रतिभा सिंह के गानों पर झूमे श्रोता

पहले से तय कार्यक्रम के तहत 15 नवंबर शुक्रवार को पाण्डेश्वर विधानसभा क्षेत्र और अंडाल थाना क्षेत्रांतर्गत जामवाद कोलियरी क्षेत्र के बेनियाडीह में छठ मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें भोजपुरी गायक भरत शर्मा और गायिका प्रतिभा सिंह मुख्य कलाकार के तौर पर आमंत्रित थे । काफी संख्या में महिला-पुरुषों ने इस संगीतमय संध्या का आनंद उठाया ।

मंच का संचालन अंडाल क्षेत्र के विख्यात उद्घोषक प्रभुनाथ सिंह एवं बहुला ग्राम पंचायत प्रधान बीर बहादुर सिंह ने किया । राजीव गिरि , प्रदीप पोद्दार सहित क्षेत्र के सभी तृणमूल कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।

वीडियो देखें

 

Last updated: नवम्बर 16th, 2019 by News-Desk Andal