खुट्टाडीह कोलियरी में वर्षों से छठ घाट की मांग को विधायक जितेन्द्र तिवारी ने पूरा कर दिया । उनके सहयोग से बनी छठ घाट तालाब का उद्घाटन विधायक ने किया ।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं , छठव्रतियों पुरुषो को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस छठ घाट के उद्घाटन के समय जो प्यार और खुशी देख रहा हूँ वह प्यार और खुशी सही मायने में सच्ची खुशी और प्यार है।
ये प्यार और खुशी हमलोगों के बीच अंतिम समय तक बनी रहे यही छठी मईया से आशीर्वाद मिले ।
एक महिला दही दही खाने को दिये जाने को विधायक ने प्यार और ममता और आपसी सद्भाव, प्यार की संज्ञा दी ।
छठ घाट तालाब का निर्माण के बाद अधूरा पड़े मन्दिर कार्य को भी पूरा करने के साथ बन रही लाइब्रेरी को भी जल्द से जल्द पूरा करने की बात भी विधायक ने कही ।
इस अवसर पर खुट्टाडीह कोलियरी छठ पूजा कमिटी के अशोक यादव ने विधायक को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और घाट की पूजा अर्चना विधायक ने किया और सभी छठ व्रतियों से आशीर्वाद मांगा ।
कार्यक्रम के दौरान टीएमसी नेता गोपीनाथ नाग, गणेश कविराज समेत खुट्टाडीह कोलियरी के स्थानीय नेता उपस्थित थे ।