लोक आस्था का महापर्व छठ को देखते हुए लोयाबाद के विभिन्न छठ तालाबों व नदियों का युद्ध स्तर पर सफाई जारी है।
बुधवार को वार्ड 8 के पार्षद महावीर पासी द्वारा भी पावर हाउस स्थित छठ घाट का सफाई अभियान चलाया गया। घाट के चारों तरफ जमे घास, झाड़ी को जेसीबी मशीन द्वारा सफाई किया गया है।
महावीर पासी ने कहा कि घाट के रास्ते में जितना भी नाली है उसे पूजा के पूर्व साफ कराकर ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा। तालाब क्षेत्र को पूरी तरह स्वच्छ बनाया जा रहा है। छठ व्रतियों को कोई दिक्कत ना हो। इसके लिए सारी तैयारियाँ पूरी कर ली जाएगी।
मौके पर जमाल मंसुरी विनोद महतो आदि मौजूद थे।
Last updated: अक्टूबर 23rd, 2019 by