Site icon Monday Morning News Network

लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम के साथ संपन्न

मैया छठी सभी को सुख, शांति समृद्धि प्रदान करें -दीप नारायण सिंह

गोमो । बिहार यूपी और झारखंड में मनाया जाने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा टुंडी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर धूम -धाम के साथ संपन्न हो गया। गुरुवार को सुबह विभिन्न नदी-तालाब घाट पर उगते सूर्य को अर्घ व्रतियों ने पूरी विधि विधान से प्रदान की। गोमो जितपुर जमुनीया नदी घाट पर हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी।


इस अवसर पर यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने कहा कि सड़क पर युवाओं ने बेहतरीन रंगोली और साज-सज्जा किया है। साथी ही सिंह ने भगवान सूर्य को अर्घ अर्पित करते हुए सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि के लिए छठी मैया से प्रार्थना किया । विशनपुर घाट जमुनिया नदी, पुरानी बाजार खेसमी, तोपचांची, कोरकोट्टा हरिहरपुर, राजगंज, तेतुलमारी, पांडेडीह, बड़कीबौआ, रंगुनी, टुंडी, पूर्वी टुंडी में सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रयास से अच्छी व्यवस्था की गई थी। छठ गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया। आतिशबाजी से क्षेत्र गूंजते रहा।

इस अवसर पर यूथ फोर्स तोपचांची उत्तरभाग के अध्यक्ष जितेंद्र पांडे, गोमो मंडल अध्यक्ष कमलेश मंडल, मोहम्मद अकरम डॉक्टर प्रकाश मंडल, आलम बाबू , दिलीप मंडल , संजय कुमार गुप्ता आदि शामिल थे।

गोमो में छठ पूजा शांति एवं सौहाद्र वातावरण में मनाया गया।

गोमो । तोपचांची प्रखंड के गोमो तथा खारियो पंचायत सहित आसपास के इलाकों में छठ पूजा काफी धूमधाम एवं और सौहार्द वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देते हुए पूजा किए। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह छठ पूजा जमुनिया नदी के घाट, बिशुनपुर के छठ घाट में काफी भीड़ भाड़ एवं भक्तिमय माहौल में मनाया गया।


इस पावन अवसर में कई सामाजिक कार्यकर्ता संगठनों के द्वारा सामग्री वितरण किया गया। इस अवसर पर द चैंबर ऑफ कॉमर्स गोमो के अध्यक्ष धीरज कुमार के नेतृत्व में व्यवसाइयों एवं भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के द्वारा जीतपुर डीनोबली स्कूल के बगल में काउंटर लगाकर फल एवं दूध का वितरण छठव्रतियों के बीच किया गया। अवसर पर भाजपा नेता अजय कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश ( खरियो ) अमर नाथ बर्नवाल , विशाल , वाजीउल्ला उस्मानी, अनुज, मनोज रजक ,प्रमोद ,दीपक कुमार, सुमेर, सत्यम, रमेश, ध्रुव देव, आदि समाज सेवियों ने सेवा में भाग लिया।

इस दौरान पुलिस अंचल निरीक्षक राजकुमार , हरिहरपुर थाना प्रभारी योगेश कुमार महतो , एस आई रौशन कुमार बर्नवाल , ए एस आई रघुनाथ मिंज सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। जिनकी देख रेख में छ्ठ पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में सपन्न हुआ।

Last updated: नवम्बर 11th, 2021 by Nazruddin Ansari